MP Corona update: मध्य प्रदेश के 52 में से 38 जिलों में पहुंचा कोरोना, इन 14 जिलों में कोई मामला नहीं, जानिए पूरा डिटेल
MP Corona Cases: मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से सागर मालवा, अनूपपुर, बड़वानी, नीमच, झाबुआ, देवास, सतना, उमरिया, सीधी, शाजापुर, सिवनी में कोरोना के सक्रिय मरीज मौजूद नहीं हैं.
MP Corona News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 52 में से 38 जिलों तक कोरोना वायरस (Coronavirus) पहुंच गया है जबकि अभी भी 14 जिले कोरोना मुक्त नजर आ रहे हैं. इधर सरकार वैक्सीनेशन (covid vaccination) को लेकर अमृत महोत्सव चला रही है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में भी आंशिक कमी देखने को मिल रही है. हालांकि पॉजिटिविटी की दर 3% के आसपास बनी हुई है.
किन जिलों में नहीं हैं मरीज
मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से सागर मालवा, अनूपपुर, बड़वानी, नीमच, झाबुआ, देवास, सतना, उमरिया, सीधी, शाजापुर, सिवनी में फिलहाल कोरोना के एक भी सक्रिय मरीज मौजूद नहीं हैं. इसके अलावा शेष सभी जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज मौजूद हैं.
सामने आए 164 नए मामले
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 5,432 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें 164 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस प्रकार पॉजिटिविटी की दर 3% बनी हुई है मध्य प्रदेश में अभी भी डेढ़ हजार के आसपास कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. हालांकि सक्रिय मरीजों की संख्या में आंशिक कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में 183 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं.
इन जिलों में संख्या अधिक
मध्य प्रदेश के कुछ जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के अधिक मरीज मौजूद हैं. इंदौर में 593 मरीज मौजूद हैं जबकि जबलपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या 223 पहुंच गई है. इसके अलावा भोपाल में 300, ग्वालियर में 39, खरगोन में 19, सीहोर में 45, उज्जैन में 29, बालाघाट में 14, हरदा में 24, होशंगाबाद में 22, कटनी में 13, खंडवा में 14, मुरैना में 16, नरसिंहपुर में 22, रतलाम में 12, रायसेन में 21, राजगढ़ में 10, डिंडोरी में 16, मंडला में 11 मरीज मौजूद है. इसके अलावा शेष जिलों में 1 से लेकर 5 मरीज मौजूद हैं.