MP News: मध्यप्रदेश में कोरोना के हालात लगातार बिगड़ते नजर जा रहे हैं. रविवार को राज्य में 151 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जबलपुर जिले में भी 4 लोग पॉजिटिव पाये गए. वहीं आज से 15 से 18 साल के किशोरों के कोरोना टीकाकरण का अभियान भी शुरू हो रहा है जो उन्हें तीसरी लहर के बीच कोरोना कवच प्रदान करेगा. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तीसरी लहर को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.


मामले दोगुने से अधिक बढ़े


विशेषज्ञों के मुताबिक एक हफ्ते के भीतर ही कोरोना को लेकर राज्य की तस्वीर बदल गई है. संक्रमण पैर पसारते हुए तीसरी लहर आने के संकेत दे रहा है. सप्ताह भर में ही कोरोना के नए मामले दोगुने से अधिक बढ़ गए हैं जबकि रिकवर होने वालों की संख्या आधी रह गई है. हालत ये हैं कि पिछले सात दिनों से लगातार नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है.


छोटे शहरों में भी फैल रहा कोरोना


बता दें कि अब कोरोना के मामले न केवल मुख्य रूप से इंदौर, भोपाल, जबलपुर जैसे बड़े शहरों में सामने आ रहे बल्कि छोटे शहरों में भी संक्रमण पैर पसार रहा है. रविवार को ही सागर, शहडोल, बालाघाट, बैतूल, छिंदवाड़ा, दतिया, होशंगाबाद, खंडवा, श्योपुर, शिवपुरी, विदिशा सहित कई अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं.


एक हफ्ते में 544 मामले


मध्यप्रदेश में बीते एक हफ्ते में 544 केस सामने आए हैं. यह आंकड़ा 27 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच मिले नए संक्रमित मरीजों का है. इस दौरान ठीक होने वालों की संख्या 176 रही. पिछले एक सप्ताह में रिकवरी रेट 32 फीसदी रहा है. इसके पहले के सप्ताह में यानी 20 से 26 दिसंबर के बीच 207 कोरोना संक्रमित पाए गए और ठीक होने वालों की संख्या 133 रही. इस दौरान रिकवरी रेट 64 फीसदी था. अब रिकवरी रेट आधा रह गया. नये संक्रमित बढ़ने की वजह से रिकवरी रेट में लगातार गिरावट आ रही है.


बताया जाता है कि इसके पहले मध्य प्रदेश में कोरोना की आमद के दौरान 30 मार्च 2020 को पहले सप्ताह में 47 केस थे. इस दौरान सर्वाधिक 27 मरीज इंदौर और भोपाल में केवल 3 मरीज मिले थे. इसी के साथ 4 मार्च 2021 को प्रदेश भर में 3308 केस सामने आए थे.राज्य में मार्च की शुरुआत में दूसरी लहर ने दस्तक दे दी थी.


ये भी पढ़ें:


Punjab News: संयुक्त समाज मोर्चा में पड़ी फूट, AAP के साथ गठबंधन पर बंटी हुई है नेताओं की राय


Jharkhand Coronavirus: सीएम हेमंत सोरेन ने बुलाई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले