MP Corona Update: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना मरीजों की संख्या में उतार- चढ़ाव जारी है. अब 26 जिलों में कोरोना के नए मरीज सामने आए है. फिलहाल मध्यप्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 300 है. इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रही है. हालांकि अभी भी मध्यप्रदेश में प्रतिदिन करीब 7000 लोगों की जांच का सैंपल लिए जा रहे हैं. 


पॉजिटिव मरीजों की मानिटरिंग जारी 


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 7380 मरीजों के सैंपल लिए गए है. इनमें से 30 सैंपल रिजेक्ट किए गए. जबकि 53 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब पॉजिटिविटी रेट 0.7 प्रतिशत तक पहुंच गई है. बताया जाता है कि 24 घंटे में 42 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. अब मध्य प्रदेश में कोरोना के 307 मरीज पॉजिटिव है. जो प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सामने आ रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि संभागीय मुख्यालयों पर लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उधर प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों के नए मामले सामने आने के बाद सतर्कता और बढ़ गई है.


इन 26 जिलों में मिले संक्रमित मरीज 


मध्य प्रदेश के धार्मिक नगरी उज्जैन में 6, टीकमगढ़ में 7, सीहोर में पांच, सागर में तीन, रतलाम में तीन, राजगढ़ में 10, रायसेन में 40, निवाड़ी में 17, नीमच में 1, मुरैना में 27, मंदसौर में तीन, खरगोन में तीन, खंडवा में एक, जबलपुर में 6, इंदौर में 29, आगर मालवा में 3, बालाघाट में एक, बेतूल में 11, भोपाल में 46, छतरपुर में तीन, दतिया में 11, डिंडोरी में 7, गुना में 14, ग्वालियर में 33, हरदा में 4, होशंगाबाद में 13, इंदौर में 29, जबलपुर में 6 संक्रमित मरीज मिले है. 


यह भी पढ़े-


Mandsaur News: शिवराज सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कार्यकर्ता सम्मेलन में तली पूड़ियां, Video Viral


MP Corona News: मध्य प्रदेश में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में कितने नए केस आए?