Madhya Pradesh Corona Update: मध्य प्रदेश के लिए खुशखबरी, 52 जिलों में से एक में भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं
MP News: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 638 मरीजों की जांच की गई. इनमें से एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं निकले, वहीं सभी पॉजिटिव मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं.
MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना (Corona) का ग्राफ शून्य हो गया है. मध्य प्रदेश में अब एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं बचे हैं. वहीं अभी तक मध्य प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक एमपी में अब कोरोना का ग्राफ शून्य हो गया है.
वहीं पिछले 24 घंटे में 638 मरीजों की जांच की गई. इनमें से एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं निकले, वहीं सभी पॉजिटिव मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं. इस प्रकार मध्य प्रदेश में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं बचा है. हालांकि, एतिहात जरूर बरतने की सलाह दी जा रही है. मध्य प्रदेश के कई सीमावर्ती क्षेत्र दूसरे प्रदेशों से जुड़े हुए हैं, जहां पर कोरोना के सक्रिय मरीज मौजूद हो सकते हैं. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अभी भी सतर्कता को लेकर हिदायत दे रहे हैं.
10,000 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी कोरोना की अलग-अलग लहर में काफी लोगों की मौत हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 10,777 लोगों ने कोरोना के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि अभी तक 10,54,938 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 10,44,161 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. इस प्रकार मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98% से अधिक है.
इंदौर-भोपाल रहे अव्वल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और व्यवसायिक राजधानी इंदौर कोरोना के मामले में अव्वल रहे हैं. इंदौर में अभी तक 2,12,331 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 1,470 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी तरह भोपाल में 1,75,548 मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 1049 लोगों की मौत हो गई है. इन दोनों जिलों के अलावा शेष सभी जिलों में अभी तक 25,000 से भी कम मरीज सामने आए हैं, जबकि मौत का आंकड़ा भी दूसरे जिलों में कम है.