New Corona Variant Indore:  मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के मिलने से हड़कंप मच गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना का ये नया वैरिएंट पुराने वैरिएंट से ज्यादा तेजी से फैल सकता है. नए वैरिएंट का नाम वाय-4 है और अभी तक सात मरीजों में इसकी पुष्टि हो चुकी है. ये पुष्टि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल से हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये सैंपल सितंबर माह में भेजे गए थे. सात में से छह सैंपल में डेल्टा वेरिएंट का सब लाइनएज वर्जन एवाय-4 मिला है. जबकि एक वैरिएंट बी-1.617.2इ का है.


तेजी से फैलता वैरिएंट



विशेषज्ञों के मुताबिक महाराष्ट्र में 44 फीसद लोगों में इन्हीं वैरिएंट के कारण संक्रमण फैला था. 9 सितंबर से 21 सितंबर के बीच भेजे गए तीनों सीक्वेंसिंग के सैंपल में पांच पुरुषों के और दो महिलाओं के सैंपल लिए गए थे। इनमें महू आर्मी के जवानों के अलावा तिरुपति से घूम कर आए पलासिया के एक परिवार के सदस्यों के सैंपल भेजे गए थे जिसमें यह वैरिएंट मिला है.


Ashram-3: वेब सीरीज को लेकर छिड़ा विवाद और बढ़ा, फ़िल्माने के लिये अब स्क्रिप्ट दिखानी होगी


एवाय- 4के मिलने से मचा हड़कंप


जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए भेजे गए सात सैम्पलों में डेल्टा का वैरिएंट आफ कंसर्न एवाय.4 मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सितंबर में तिरुपति घूमकर आए पलासिया के जिस परिवार के सदस्यों के सैम्पलों की जीनोम सिक्वेंसिंग में वायरस के इस वैरिएंट की पुष्टि हुई, रविवार को उनके परिवार और उनसे कामकाज से से जुड़े करीब 50 लोगों का सैम्पल लिया गया है. सीएमएचओ डा. बीएस सैत्या के मुताबिक जिले में जिन सात सैम्पलों की जीनोम सिक्वेसिंग में डेल्टा वायरस का एवाय. 4 वर्जन मिला है, उनमें छह मरीज इंदौर के हैं और एक मरीज धार जिले का है. छह में से तीन मरीज महू आर्मी क्षेत्र के हैं. इनमें से तीन सैम्पल इंदौर में रहने वाले एक ही परिवार के हैं.


जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन दिनों इंदौर शहर में डेंगू ने भी कहर मचाया हुआ है. यहां शनिवार को डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा 700 के पार हो गया है. शनिवार को जिले में डेंगू के 17 नए मरीज मिले. इनमें 12 पुरुष और पांच महिलाएं हैं. 17 मरीजों में आठ बच्चे हैं. चिंताजनक बात ये है कि शहर के अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.


Madhya Pradesh Bypolls: कमलनाथ का बीजेपी पर निशाना, बोले- लोग घोषणाओं की राजनीति को अच्छे से पहचानते हैं