Corona Cases in Madhay Pradesh: पूर देश में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ गयी है. मध्य प्रदेश भी इस अछूता नहीं है. मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में पिछले 24 घंटों में तेज़ी दर्ज की गयी हैं. राज्य में बीते गुरूवार को कुल 72 नए कोरोना के मामले मिले. जहां अकेले इंदौर में 55 कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं जबलपुर में 11 नए मामले दर्ज किये गए हैं. जो जबलपुर में पांच महीने बाद मिले संक्रमितों में सबसे अधिक हैं. 


वहीं इन मरीजों के अलावा होशंगाबाद और रीवा में भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 61621 लोगों के सैंपल की जांच की गई है. जिनमें से 72 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 360 पर पहुंच गयी है, जबकि पॉजिटिव बढ़ कर रेट 0.11 फ़ीसदी पर पहुंच गयी है. कोरोना से 19 रोगियों के ठीक होने की खबर मिली है. 


इन बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में अलर्ट घोषित कर दिया है. जहां उन्हों ने सभी जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. कोरोना से निअपटने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के बड़े अधिकरियों को कोरोना की जांच के लिए टेस्टिंग बढ़ाने, स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट रहने और वैक्सीनेशन जैसी सभी व्यवस्थों को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. वहीं सीएम ने आगे कहा कि हमें पूरी सर्तकता रखनी है, हमें अपनी तरफ से कोई कमी नहीं रहने देना है. क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों की बैठकें जिलों, ब्लॉकों व पंचायत स्तर तक करें. सारे जिला अधिकारी इसे गंभीरता से लें.


मध्य  प्रदेश में अब बच्चों को लगेगी वैक्सीन
मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए पिछले कुछ समय से कोरोना के वैक्सीनेशन ज्यादा जोर दे रही है. इसी के तहत बीते गुरुवार को कुल 159814 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. जिसके बाद प्रदेश में वैक्सीनेशन का डोज लेने वालों की संख्या 102272199 पर पहुँच गयी है. वहीं प्रदेश सरकार ने अब बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन देने का फैसला किया है. इसके तहत प्रदेश के सभी 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को 3 जनवरी से वैक्सीन का डोज दिया जायेगा.


इस वैक्सीनेशन प्रक्रिया में प्रदेश के 48 लाख बच्चों को वैक्सीन दिया जायेगा. बच्चों को वैक्सीन देने के लिए सभी स्कूलों, आर्मी स्कूल, मदरसे, एकलव्य, नवोदय और केंद्रीय विद्यालय, पालीटेक्निक, आईटीआई, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में शिविर लगाकर वैक्सीनेशन मिशन को सफल बनाये जाने का आदेश दिया गया है. इन बच्चों को वैक्सीन के लिए सिर्फ स्कूल या कॉलेज की आईडी ही मानी होगी.


यह भी पढ़ें: 


Corona Cases in Indore: इंदौर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में मिले इतने मरीज


MP Panchayat Election 2022: मध्य प्रदेश में नए सिरे से होगा पंचायतों का परिसीमन, फिर होगा चुनाव