MP News: शिवपुरी में खुलेगी देश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी, खिलाड़ियों को मुफ्त में मिलेंगी ये सुविधाएं
Women Cricket Academy: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में देश की पहली महिला क्रिकेट स्थापित अकादमी की जायेगी, जिसमें महिला खिलाड़ियों को सभी सुविधायें निःशुल्क दी जायेंगी. यहां प्रवेश ट्रायल 28 फरवरी से होगा.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में महिला क्रिकेट (Women Cricket) को बढ़ावा देने के लिए, शिवपुरी (Shivpuri) में जल्द ही देश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी (Women's Cricket Academy) स्थापित की जाएगी. महिला क्रिकेट अकादमी खोलने का फैसला राज्य की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) ने लिया है. ऑफिसियल जानकारी के मुताबिक, खेल मंत्री सिंधिया ने प्रदेश की महिला युवा क्रिकेट टैलेंट को निखारने और उसके विकास के तहत इस अकादमी को खोलने का फैसला किया है.
शिवपुरी की यह महिला शासकीय महिला क्रिकेट अकादमी देश की पहली अकादमी होगी, तो वहीं यह प्रदेश की 11वीं अकादमी होगी. ख़बरों के मुताबिक, प्रदेश में अब तक एथलेटिक्स, शूटिंग, घुड़सवारी, वाटर स्पोर्टस, मार्शल आर्ट, पुरूष हॉकी, महिला हॉकी, बैडमिंटन, तीरंदाजी और पुरूष क्रिकेट अकादमी का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है. इन अकादमियों से प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर सफलता अर्जित कर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है.
MP: मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टरों के लिए खुलेंगे मनोरंजन केंद्र, मिलेंगी ये सुविधाएं
महिला क्रिकेट अकादमी में प्रवेश के लिए 28 फरवरी को होगा ट्रायल
- क्रिकेट अकादमी में प्रवेश के संबंध में जनसंपर्क अधिकारी सुनील बिंदु ने बताया कि, राज्य महिला क्रिकेट अकादमी के लिए 28 फरवरी से एक
- मार्च तक इंदौर में टैलेंट सर्च ट्रायल होगा. इसमें इंदौर और उज्जैन संभाग के सभी जिलों के खिलाड़ी शामिल होंगे.
- भोपाल, नर्मदापुरम और सागर संभाग के जिलों के लिए भोपाल में 2 और 3 मार्च को ट्रायल के जरिये महिला खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा.
- जबलपुर संभाग के जिलों के लिए ट्रायल जबलपुर में 4 और 5 मार्च को आयोजित किया जायेगा.
- ग्वालियर और चम्बल संभाग के जिलों के लिए शिवपुरी में 7 और 8 मार्च को टैलेंट सर्च होगा.
महिला अकादमी में यह सुविधायें होंगी मुफ्त
राज्य सरकार के जरिये स्थापित महिला क्रिकेट अकादमी को आधुनिक सुविधाओं से लैस है. खेल विभाग के जरिये अकादमी में चयनित खिलाड़ियों को शिक्षा, आवास, भोजन, प्रशिक्षण किट की सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं.
यह भी पढ़ें: