Madhya Pradesh Covid-19: देश के तमाम राज्यों की तरह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार कम हो रहे हैं. यहां भी अब कोविड की तीसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड पाबंदियों में ढील भी दे दी है. वहीं प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishvas Kailash Sarang) ने प्रदेश की ताजा कोरोना स्थिति बताई है.
पिछले 24 घंटे में 68 हजार से ज्यादा कोविड-19 टेस्ट किए गए
विश्वास कैलाश सारंग द्वारा दी गई जानकार के मुताबिक मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 68 हजार 926 टेस्ट किए गए. जिसमें से 1013 पॉजिटिव केस आए हैं. वहीं वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हजार 364 है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 1.47 प्रतिशत है. वहीं राज्य में कोरोना को मात देकर 2353 मरीज स्वस्थ हुए हैं इसी के साथ रिकवरी रेट 98.15 फीसदी हो गया है.
मध्य प्रदेश में शुक्रवार कर11 करोड़ से ज्यादा लोगों को लग चुकी थी वैक्सीन
वहीं जहां तक प्रदेश के वैक्सीनेशन स्टेट्स की बात करें तो राज्य में शुक्रवार तक कुल 11 करोड़ 27 लाख 58 हजार 992 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी. इनमें 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के कुल 5 करोड़ 38 लाख 14 हजार 295 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिली है. वहीं 5 करोड़ 20 लाख 67 हजार 405 लोगों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं. वहीं 15 से 18 आयुवर्ग के कुल 40 लाख 50 हजार 350 बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली है. जबकि 19 लाख 75 हजार 969 बच्चे फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं. वहीं 8 लाख 50 हजार 973 लोगों को प्रिकॉशनरी डोज मिल चुकी है.
देश का कोरोना अपडेट
बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कल जारी आंकड़ों के मुतबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25,920 मामले आए. 492 लोगों की मृत्यु हुई है और 66,254 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,92,092 है. पॉजिटिविटी रेट 2.07% है. देश में अबतक करोना वायरस वैक्सीन की 1,74,64,99,461 डोज लगाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें