Vaccination In MP : मध्यप्रदेश में कोरोना रोधी टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, 12-14 साल के बच्चों को इस तारीख से मिलेगी वैक्सीन
MP Child Vaccination: मध्य प्रदेश के 12 से 14 साल की उम्र के लोगों को कोविड रोधी टीका 22 मार्च के बाद लगाया जायेगा. जबकि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को 16 मार्च बूस्टर डोज लगाई जाएगी.
Madhya Pradesh: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) मध्यप्रदेश के संचालक टीकाकरण डॉ. संतोष शुक्ला ने मंगलवार को कहा कि, "प्रदेश में 12 से 14 साल की उम्र के किशोरों को कोविड-19 रोधी टीकाकरण 22 मार्च के बाद शुरू होगा." इसके अलावा उन्होंने कहा कि, "प्रदेश के 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को 16 मार्च से कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) लगाई जाएगी."
शुक्ला ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि, "प्रदेश में 12 से 14 साल की उम्र के लड़के और लड़कियों को कोविड-19 रोधी टीकाकरण कोविन पोर्टल में जरुरी बदलाव के बाद शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि, "2008, 2009 और 15 मार्च 2010 तक जन्मे सभी लड़के और लड़कियों को कोर्बिवैक्स (Corbevax) टीका लगाया जाएगा. इसके लिए स्कूली शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर उचित वातावरण निर्माण और सूचीकरण शुरू कर दिया गया है.
MP News: मध्य प्रदेश में नेशनल हाईवे 69 पर बस में लगी आग, 60 यात्री बाल-बाल बचे
स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण के बाद शुरू होगा टीकाकरण अभियान
NHM के संचालक डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि, ‘‘साथ ही 16 मार्च, 2022 को आयोजित राष्ट्रीय स्तर प्रशिक्षण के बाद सभी जिले, ब्लॉक और फ्रंटलाइन टीम के सदस्यों को आवश्यक प्रशिक्षण 22 मार्च तक दिया जायेगा. इसके बाद प्रदेश में 12 से 14 साल की उम्र के बीच के लड़के और लड़कियों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण प्रारम्भ होगा.’’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण की एहतियाती खुराक के लिए 60 साल से अधिक उम्र के समस्त नागरिक पात्र होंगे. इसके लिये किसी प्रकार के चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नहीं होगी.
शुक्ला ने कहा कि, कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक नागरिक को द्वितीय खुराक के 9 माह या 39 सप्ताह की अवधि पूरी होने के बाद ही दिया जायेगा. साथ ही एहतियाती खुराक के रूप में वही टीका दिया जाएगा, जिस टीके का द्वितीय खुराक दी गई है. उन्होंने कहा कि, टीके के लिए पंजीयन प्रक्रिया पहले की तरह ऑनलाइन और ऑनसाईट रहेंगी।
निःशुल्क लगाया होगा कोविड रोधी टीका
डॉ. शुक्ला ने बताया, ‘‘एहतियाती खुराक सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में संचालित कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों पर निःशुल्क लगाया जायेगा.’’ उन्होंने कहा कि, "कोविड- 19 पॉजिटिव व्यक्ति रिकवरी होने के तीन माह की अवधि पूर्ण होने के बाद ही एहतियाती खुराक लगवायें."
यह भी पढ़ें:
Madhya Pradesh News: इंदौर में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान