एक्सप्लोरर
Advertisement
MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश में राहत की खबर, कोरोना के मरीजों की संख्या घटी, इस शहर में हैं ज्यादा एक्टिव केस
MP News: मध्य प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 197 से घटकर 190 पहुंच गई है, लेकिन अभी भी एक दर्जन जिलों में नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा 41 सक्रिय मरीज हैं.
MP Covid-19: मध्य प्रदेश में कोरोना (Corona) को लेकर राहत की खबर आ रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. हालांकि प्रदेश में 28 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 35 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के 190 सक्रिय मरीज हैं. ये मरीज होम आइसोलेशन और अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से अधिकांश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
मध्य प्रदेश के किन जिलों में कितने मामले दर्ज किए गए
वहीं अधिकारियों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के भोपाल में दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि दतिया में 1, गुना में 1, ग्वालियर में 6, हरदा और कटनी में 1-1, मुरैना में 3, रायसेन में 3, सागर में 2, सिंगरौली में 2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इस प्रकार प्रदेश 28 नए मामले सामने आए हैं. मध्य प्रदेश में अभी भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा भोपाल में बनी हुई है. इसके बाद इंदौर, मुरैना, ग्वालियर, गुना आदि जिलों के नाम हैं.
इन जिलों में एक भी सक्रिय मरीज नहीं
मध्य प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे लेकिन वे ठीक हो कर घर चले गए हैं, इससे इन जिलों में पॉजिटिव सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य हो गई है. यह बड़ी राहत देने वाली खबर है. मध्य प्रदेश के आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, बालाघाट, बड़वानी, बेतूल, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, देवास, धार, होशंगाबाद, कटनी, विदिशा, उमरिया, उज्जैन, सतना, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, श्योपुर, सीधी आदि जिलों में एक भी कोरोना पॉजिटिव सक्रिय मरीज नहीं है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion