MP Covid-19: मध्य प्रदेश में कोरोना (Corona) को लेकर राहत की खबर आ रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. हालांकि प्रदेश में 28 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 35 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के 190 सक्रिय मरीज हैं. ये मरीज होम आइसोलेशन और अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से अधिकांश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

 

मध्य प्रदेश के किन जिलों में कितने मामले दर्ज किए गए

वहीं अधिकारियों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के भोपाल में दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि दतिया में 1, गुना में 1, ग्वालियर में 6, हरदा और कटनी में 1-1, मुरैना में 3, रायसेन में 3, सागर में 2, सिंगरौली में 2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इस प्रकार प्रदेश 28 नए मामले सामने आए हैं. मध्य प्रदेश में अभी भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा भोपाल में बनी हुई है. इसके बाद इंदौर, मुरैना, ग्वालियर, गुना आदि जिलों के नाम हैं.

 

इन जिलों में एक भी सक्रिय मरीज नहीं

मध्य प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे लेकिन वे ठीक हो कर घर चले गए हैं, इससे इन जिलों में पॉजिटिव सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य हो गई है. यह बड़ी राहत देने वाली खबर है. मध्य प्रदेश के आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, बालाघाट, बड़वानी, बेतूल, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, देवास, धार, होशंगाबाद, कटनी, विदिशा, उमरिया, उज्जैन, सतना, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, श्योपुर, सीधी आदि जिलों में एक भी कोरोना  पॉजिटिव सक्रिय मरीज नहीं है.
  

 

ये भी पढ़ें