MP Corona Restrictions: मध्य प्रदेश में कोरोना से जुड़े सभी प्रतिबंध हटाए गए, शिवराज सरकार का फैसला
Madhya Pradesh corona guidelines: मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना के कारण लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटा दिया गया है.
Madhya Pradesh corona guidelines: मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना के कारण लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटा दिया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है. पॉज़िटिविटी रेट 1 प्रतिशत से भी कम हो चुकी है. उक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आज मध्यरात्रि से नाइट कर्फ्यू के प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी समस्त प्रदेशवासियों से अपील है कि मास्क पहनें, कोविड प्रोटोकॉस का पालन करते रहें. होली, रंगपंचमी और अन्य आगामी त्योहारों में लापरवाही न बरतें, समस्त सावधानियों का पालन करें, स्वस्थ रहें.
एक अन्य ट्वीट में सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना पूरी तरह से नियंत्रित है. यह हमारे सभी स्वास्थ्यकर्मी भाई-बहनों के समर्पण व आप नागरिकों की जागरुकता व योगदान के कारण संभव हुआ है. कोरोना नियंत्रित हुआ है, गया नहीं है. अत: जागरुक रहें, पूर्व की भांति सभी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करते रहिये.
सीएम ने की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की परिस्थितियों को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि कोविड केयर सेंटर बंद करें. अस्पतालों में कोरोना उपचार की पर्याप्त व्यवस्था है. अस्पताल में कम से कम एक वार्ड कोरोना मरीजों के लिए रिक्त रखा जाए.
उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर्स के रख-रखाव की बेहतर व्यवस्था रखें, ताकि जरुरत पड़ने पर उनका उपयोग हो सके. कंसन्ट्रेटर और ऑक्सीजन लाइन का मेंटेनेंस करते रहें. कोविड के कारण बढ़ाई गई सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर का बेहतर उपयोग तय करें. अस्पतालों में साफ-सफाई और मरम्मत कार्य समय पर होता रहे. अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्थाएं चकाचक रहें.
एमपी में क्या है कोरोना का हाल
बता दें राज्य में सोमवार को कोरोना के 847 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 35 हजार 287 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में दो लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है और इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10 हजार 717 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.
प्रदेश में अभी 6 हजार 897 मरीजों का इलाज चल रहा है और पिछले 24 घंटों में 1475 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 10 लाख 17 हजार 673 हो गई है.
यह भी पढ़ें: