Corona Cases in MP: विदेश से भोपाल आए दो लोग कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 7 केस सामने आए हैं. विदेश से आए दो मरीज भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिसे काटजू अस्पताल में भर्ती किया गया है. साथ ही इनके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है.
Corona Cases in Madhya Pradesh: देश में पिछले कुछ महीनों की तुलना में कोरोना वारयस के केस भले कम हुए हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से दहशत बढ़ गई है तो वहीं कुछ जगहों पर केस भी बढ़ने लगे हैं. मध्य प्रदेश में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है. प्रदेश में 7 दिसंबर को कोरोन के 16 नए मरीज मिले हैं. राजधानी भोपाल में 7 केस सामने आए हैं. विदेश से आए दो मरीज भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिसे काटजू अस्पताल में भर्ती किया गया है.
साथ ही इनके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है और दोनों के घरों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इंदौर में कोरोना के 6 केस सामने आए हैं. वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को राज्य में 13 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. अब सक्रिय मरीजों की संख्या 141 है. पिछले 20 दिनों में मध्य प्रदेश में 302 केस सामने आ चुके हैं. इससे पहले 6 दिसंबर को 17 मामले सामने आए थे.
अब तक एमपी में कोरोना से 10, 529 लोगों की मौत
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक कुल 7, 93, 280 लाख पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें से 7, 82, 610 ठीक हो चुके हैं. वहीं 10, 529 लोगों की इससे मौत हुई है. राज्य में इस समय रिकवरी रेट 98% से ज्यादा है. फिलाहल लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या ने चिंता बढ़ी दी है.
ये भी पढ़ें-
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में मनरेगा मजदूरों की हाजिरी अब हो रही है मोबाइल एप से
Sehore News : दोस्त ने की हत्या तो मिली आजीवन कारावास की सजा, 20 दिन तक गायब रहा शव