MP Crime News: राजधानी भोपाल के कफ्र्यू वाली माता मंदिर के बाहर से अगवा हुईं दो नाबालिग बच्चियों का सौदा दिल्ली की एक महिला डॉक्टर से हुआ था. दोनों बच्चियों को दिल्ली की महिला डॉक्टर ने तीन लाख रुपए में खरीद रही थी. हालांकि भोपाल पुलिस ने किडनेपरों के प्लान को सक्सेज होने से पहले ही फ्लाप कर दोनों बच्चियों को बरामद कर लिया. अगवा हुई बच्चियों ने पुलिस व परिजन को आपबीती सुनाते हुए बताया कि आंटी ने हमारे साथ डंडे से पिटाई की है.
बता दें मूलत: रतलाम निवासी मुकेश आदिवासी अपने परिवार के साथ भोपाल के लालघाटी स्थित बरेला गांव में निवास करता है. वह मजदूरी का काम करता है. उसकी पत्नी अपने चार बच्चों और नंनद के साथ नवरात्रि में प्रतिदिन में पीरगेट स्थित कफ्र्यू वाली माता मंदिर आ रही थी. शनिवार को परिवार मंदिर परिसर में बैठा था, तभी कन्या भोज का कहकर एक महिला उसकी बच्चियों को भंडारे का कहकर अगवा कर ले गई थी. इसकी शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई.
कोलार से हुईं बरामद
पुलिस ने कोलार क्षेत्र के इंग्लिश विला स्थित मकान से अगवा करने वाली गैंग के 5 सदस्यों सहित दो बच्चियों को बरामद किया था. इस गैंग के तार अंतर्राज्यीय मानव तस्करों से जुड़े हुए हैं. आरोपियों में हरियाणा निवासी अर्चना सेन, केरल निवासी उसका पति निशांत रामास्वामी, अर्चना का बेटा सूरज, 14 वर्षीय बेटी व सूरज की गर्लफ्रेंड बाराबंकी की र्मुस्कान बानों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 8 वर्षीय कागज और 11 माह की दीपावली को बरामद किया है.
महिला डॉक्टर से हुआ था सौदा
बता दें आरोपियों ने अगवा की गई बच्चियों का सौदा दिल्ली की एक फिजियोथेरेपिस्ट महिला डॉक्टर से किया था. दोनों बच्चियों का सौदा 3 लाख रुपए में हुआ था. बच्चियों की पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने मुंडन करा दिया था. पुलिस ने बरामद की बच्चियों ने अपने परिजनों का बताया कि आंटी हमें डंडे से मारती थी
MP Crime: दिल्ली की महिला डॉक्टर खरीद रही थी भोपाल की अगवा दो बच्चियों को, इतने लाख रुपये में हुआ था सौदा
नितिन ठाकुर, भोपाल
Updated at:
25 Oct 2023 08:51 PM (IST)
MP Crime News: पुलिस ने कोलार क्षेत्र के इंग्लिश विला स्थित मकान से अगवा करने वाली गैंग के 5 सदस्यों सहित दो बच्चियों को बरामद किया था. इस गैंग के तार अंतर्राज्यीय मानव तस्करों से जुड़े हुए हैं
अगवा हुई बच्चियां बरामद
NEXT
PREV
Published at:
25 Oct 2023 08:51 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -