एक्सप्लोरर
Advertisement
Sidhi Crime News: पहले मामा की काटी गर्दन फिर कुल्हाड़ी और कटा सिर लेकर सड़कों पर घूमता रहा भांजा
मध्य प्रदेश के सीधी जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक भांजे ने पहले अपने मामा की गर्दन धड़ से अलग की और फिर कटा सिर लेकर गांव की सड़कों पर दो घंटे तक घूमता रहा.
Sidhi Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले में एक रोंगटे खड़ा कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक भांजे ने अपने मामा का सिर पहले धड़ से अलग किया और फिर वह अपने मामा की कटी गर्दन और कुल्हाड़ी को लेकर दो घंटे तक गांव की सड़कों पर घूमता रहा. जिसने भी ये मंजर देखा वह कांप कर रह गया. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्यारे भांजे को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि जादू-टोने के चलते आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है.
ये है पूरा मामला
सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम कारी माटी का रहने वाला रावेंद्र सिंह गौड़ ने अपने मामा मकसूदन सिंह गौड़ पर शुक्रवार को कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. भांजे ने अपने मामा पर कुल्हाड़ी से इस कदर वार किया कि सिर धड़ से अलग हो गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी: रावेन्द्र सिंह गौड़ (26) ने अपने मामा के ऊपर सुबह के समय हमला किया था. कुल्हाड़ी से वार कर उसने अपने मामा मकसूदन सिंह गौड़ (60) की गर्दन धड़ से अलग कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी भांजा रावेन्द्र अपने मामा का कटा हुआ सिर हाथ में लेकर 2 किलोमीटर तक पैदल सड़क पर घूमता रहा. जिसने भी इस घटना को देखा वो डर के मारे सहम गया. लोगों ने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
जादू टोने का शक
ऐसा माना जा रहा है की जादू-टोने के चलते भांजे रावेंद्र सिंह ने अपने मामा मकसूदन की दर्दनाक तरीके से हत्या की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगो मे डर व्याप्त है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion