MP Police: मध्य प्रदेश की राज्य साइबर सेल ने रविवार (15 मई)  को सिंगरौली जिले की रहने वाली एक नर्सिंग छात्रा को खुदकुशी करने से बचा लिया. साइबर सेल के पास सीधे अमेरिका मेटा फेसबुक के अधिकारियों द्वारा इसके बारे में सूचना दी गई थी. जानकारी मिलते ही तकनीकी अध्ययन के बाद छात्रा की पहचान कर सिंगरौली की बैढ़न पुलिस को सक्रिय किया गया था. 


राज्य साइबर सेल के एडीजी योगेश देशमुख ने बताया कि रविवार को मेटा (Facebook) अमेरिका के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती जो कि मध्य प्रदेश, भारत की निवासी है. वह अपने इंटरनेट मीडिया के माध्यम इंस्टाग्राम पर आत्मदाह करने की पोस्ट अपलोड की है. 


पुलिस ने युवती की बचाई जान
जानकारी मिलने पर राज्य साइबर सेल की टीम ने टेक्निकल एनालिसिस द्वारा डिकोड कर युवती का पता मालूम किया. पुलिस को आईपी एड्रेस से पता चला कि उक्त युवती सिंगरौली जिले की रहने वाली है. इस पर राज्य साइबर पुलिस ने सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी को युवती के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई. इस पर सिंगरौली पुलिस उस युवती के घर पर पहुंची तो वह मिल गई, बाद में स्वजनों को पूरा घटनाक्रम बताया और छात्रा की काउंसलिंग कराई गई. इस तरह से राज्य साइबर सेल की टीम की सक्रियता से युवती की जान बच गई.


झूटी साजिस करने के लिए होना पड़ा मजबूर
शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय होकर तत्परता दिखाई और युवती के स्वजन को पूरे घटनाक्रम को बताया. पुलिस माता पिता के साथ बेटी के पास तक पहुंच गए. उसे समझाइश दिया गया और माता पिता के साथ कर दिया गया है.


रिश्तेदार यहां रहकर कर रही थी पढ़ाई
युवती अपने रिश्तेदार मौसी के यहां रहकर कालेज की पढ़ाई कर रही थी. माता-पिता से बातचीत भी होती रही है. युवती अपने घर माता पिता के पास जाना चाहती थी, लेकिन घर आने से उसके माता पिता ने मना कर दिया. इसके बाद युवती ने अपने ही आत्महत्या करने का इंस्टाग्राम में वीडियो को अपलोड किया , हालांकि वीडियो में युवती आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और एक जान को बचा लिया.


ये भी पढ़ें: MP News: विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारियां, 18 मई से इन शहरों में होगी ट्रेनिंग