Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की A ग्रेड की मंडियों में डबरा की कृषि उपज मंडी का नाम आता है, लेकिन क्षेत्र के किसान यहां प्रशासन और व्यपारियों की अनदेखी वा मनमानियों से परेशान हैं. अपनी धान की फसल बेचने आए अंचल के किसानों को कच्ची आड़त का शिकार बनाया जा रहा है. साथ ही मंडी में नियमपूर्वक नीलामी ना होने से किसानों की फसल को व्यापारियों द्वारा कम दामों में खरीदा जा रहा है. यहां तक की मल्हार के नाम पर तय किए गए भाव से काम ले रहे हैं. कृषि उपज मंडी में व्यापारी किसानों की फसल का सैंपल और दलालों की मदद से धान की फसल खरीद रहे हैं. इससे किसानों की फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. 


ऐसी कई परेशानियों से तंग आकर किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी को अवगत कराया. किसान संगठन ने कृषि उपज मंडी में किसानों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना और मंडी सचिव को अवगत कराया और संगठन की ओर से ज्ञापन भी दिया. ज्ञापन के माध्यम से किसान संगठन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि, दो दिनों में किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगामी आने वाले समय में वे मंडी में ही बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी जवाब देही मंडी प्रशासन की होगी. वहीं इस मामले में मंडी सचिव का कहना है कि, हमारे 12 कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगी हुई है, इसलिए कुछ हद तक किसानों को परेशानी आ रही है, लेकिन हमने एसडीएम और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस परेशानी को बता दिया है.


मिलीभगत के भी लगे आरोप 
इस समय कृषि उपज मंडी में धान की फसल को लेकर बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रालियों को लेकर आ रहे हैं. किसानों द्वारा मंडी प्रशासन और व्यापारियों की मिली भगत कर किसानों की फसल को कम दामों में खरीदने के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी और किसान संगठन के निरीक्षण के समय कच्ची पर्ची का खेल भी व्यापारियों द्वारा किया जा रहा था, जिसको किसान संगठन के सदस्यों ने रंगे हाथों पकड़ा. साथ ही आगामी कार्रवाई के लिए लिखित में किसान और किसान संगठन ने कृषि उपज मंडी सचिव को दिया. जिस पर से कृषि उपज मंडी सचिव का कहना है कि, नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है और अगर वह उचित जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर व्यापारियों का लाइसेंस भी कैंसिल किया जाएगा. 



ये भी पढ़ें: MP News: अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बोले- 'केवल अपने सियासी लाभ के लिए सनातन पर..., अयोध्या राममंदिर को लेकर दिया ये बड़ा बयान