Damoh Murder: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दीवाली के दिन तिहरे मर्डर से हड़कंप मच गया. आरोपी पक्ष की महिला से छेड़छाड़ के विवाद को लेकर दलित परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में एक ही परिवार के 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी ने घटनास्थल  पर पहुंचे. इस वारदात में दो युवक घायल भी हुए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.


वहीं घटनास्थल पहुंचे कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कहा कि इस मामले में जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी पुलिस द्वारा की जा रही है. इसके अलावा शासन द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के तहत मृतक के परिवारजनों को निर्धारित मदद प्रदान की जाएगी. दमोह जिले के एसपी डी आर तेनीवार के अनुसार देहात थाना अंतर्गत ग्राम देवरान में मंगलवार की सुबह 6:30 बजे महिला से छेड़छाड़ संबंधी विवाद पर जगदीश पटेल एवं घमंडी अहिरवार परिवार के दो लोगों के बीच गाली-गलौज हुई थी. यह विवाद इतना बढ़ गया कि जगदीश पटेल के परिवार के लोगों द्वारा मां-बेटे और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


घटना के बाद से सभी आरोपी फरार 


दमोह में हुए इस तिहरे हत्याकांड में घमंडी पुत्र बुद्ध अहिरवाल (60 वर्ष), रामप्यारी पत्नी घमंडी अहिरवार (58 वर्ष) और मानक लाल पुत्र घमंडी अहिरवाल (32 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि महेश पुत्र घमंडी अहिरवार (30 वर्ष) और बबलू पुत्र घमंडी अहिरवार (28 वर्ष) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी डी आर तेनीवार के मुताबिक इस घटना में जगदीश पटेल के परिवार के छह लोगो के नाम सामने आए हैं. घमंडी अहिरवार के परिवार पर गोली चलाने वालों में जगदीश पटेल, सौरभ पटेल, मनीष पटेल, शुभम पटेल, कोदू पटेल, घनश्याम पटेल सभी निवासी देवरान के विरुद्ध हत्या, अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.


Shubh Lagan 2022: इस साल 24 नवंबर से बजेंगी शहनाइयां, जाने पूरे साल का मैरिज कलेंडर