Hijab Controversy: हिजाब विवाद ने अब मध्य प्रदेश में ली एंट्री, दतिया जिले के सरकारी कॉलेज में Hijab पर लगाई गई रोक, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश
Hijab Controversy: मध्य प्रदेश के दतिया जिले के एक सरकारी कॉलेज ने हिजाब पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी है. इस मामले में राज्य के गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हिजाब को लेकर कोई भ्रम की स्थिति नहीं है.
![Hijab Controversy: हिजाब विवाद ने अब मध्य प्रदेश में ली एंट्री, दतिया जिले के सरकारी कॉलेज में Hijab पर लगाई गई रोक, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश Madhya Pradesh Datia district Hijab banned in government college, State Home Minister ordered an inquiry Hijab Controversy: हिजाब विवाद ने अब मध्य प्रदेश में ली एंट्री, दतिया जिले के सरकारी कॉलेज में Hijab पर लगाई गई रोक, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/15/6b3e8be2ad47c541b174adfb0dadb02e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hijab Controversy: कर्नाटक से शुरु हुआ हिजाब विवाद अब मध्य प्रदेश में भी पहुंच गया है. यहां के दतिया जिले के एक सरकारी कॉलेज ने हिजाब (Hijab) पर प्रतिबंध लगा दिया है. दरअसल विश्व हिंदू परिषद (VHP) की महिला विंग दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने मुस्लिम छात्रों को कैंपस में हेडस्कार्फ़ पहनने की अनुमति देने के लिए संस्थान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद कॉलेज (College) ने हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया.
दतिया कॉलेज के प्राचार्य ने जारी किया ये आदेश
दतिया कॉलेज के प्राचार्य डीआर राहुल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि,”महाविद्यालय में आने वाले सभी छात्रों/लड़कियों को सूचित किया जाता है कि उन्हें किसी विशेष समुदाय के कपड़े या अन्य विशेष पोशाक जैसे हिजाब, आदि पहनकर आने पर कॉलेज में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी छात्रों को एक सभ्य पोशाक में शिक्षा के इस मंदिर में प्रवेश करना चाहिए.”
कॉलेज में बुर्का पहनकर आने पर दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने जताया था विरोध
यह आदेश तब आया जब दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने कॉलेज में दो छात्रों को हिजाब पहने देखा. सदस्यों ने प्राचार्य के कार्यालय में जाकर हंगामा किया और हिजाब पहनकर छात्राओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की.दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजक रानी शर्मा ने कहा कि उन्हें सूचित किया गया था कि छात्र हिजाब और बुर्का पहनकर कॉलेज जा रहे हैं. उन्होंने काह कि, “जब हम सोमवार दोपहर यहां आए, तो हमने बुर्का और हिजाब में दो छात्रों को देखा। हमने छात्रों की समानता के लिए विरोध प्रदर्शन किया.
वहीं कॉलेज प्रचार्य राहुल ने कहा कि कॉलेज ड्रेस में एकरूपता के लिए आदेश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि, “पहले, छात्र सामान्य पोशाक में आते थे, लेकिन इस (कर्नाटक) हिजाब विवाद के बाद, कुछ ने हिजाब और बुर्का पहनना शुरू कर दिया है.”
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कलेक्टर को कॉलेज के आदेश की जांच करने के लिए कहा
इधर दतिया से विधायक और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में हिजाब को लेकर कोई भ्रम नहीं है. उन्होंने कहा कि, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इसके बारे में कोई भ्रम न पैदा करें. मैंने जिला कलेक्टर से कॉलेज के आदेश की जांच करने को कहा है.”
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)