MP Corona News: सागर में कोरोना संक्रमित 22 साल के दो लोगों की मौत, मरने वाले के वैक्सीनेशन पर आया ये अपडेट
Bhopal: मध्य प्रदेश में कोरोना के कारण 22 साल के दो बच्चों की मौत हो गई है. इन दोनों की मौत के बाद अब तीसरी लहर में मरने वालों का आंकड़ा 12 हो गया है.
![MP Corona News: सागर में कोरोना संक्रमित 22 साल के दो लोगों की मौत, मरने वाले के वैक्सीनेशन पर आया ये अपडेट Madhya Pradesh Death Due to Corona Third Wave Bundelkhand Medical College Sagar MP Corona News: सागर में कोरोना संक्रमित 22 साल के दो लोगों की मौत, मरने वाले के वैक्सीनेशन पर आया ये अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/32f4a0c488734b139eb67808897aab9d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Death in Third Wave: मध्य प्रदेश में कोरोना के कारण 22 साल के दो बच्चों की मौत हो गई है. राज्य में तीसरी लहर के दौरान अब तक हुई 12 मौतों में ये दोनों युवा सबसे कम उम्र के हैं. इन दोनों में से एक ने कोई भी वैक्सीन नहीं ली थी और जबकि दूसरे को अभी तक वैक्सीन की केवल एक डोज लगी है. दोनों की मौत सागर के बुंदेलखंड मेडिकल अस्पताल में हुई है.
एक बच्चा और बच्ची की हुई मौत
सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो 22 साल के बच्चों की कोरोना से मौत हुई है. इन दोनों की मौत के बाद मध्य प्रदेश में तीसरी लहर के दौरान मरने वालों का आंकड़ा 12 हो गया है. इन दोनों की मौत अस्पताल में भर्ती होने के एक से दो दिन के अंदर हुई है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक महिला को जब आठ जनवरी को भर्ती किया गया था तबही उसकी हालत नाजुक थी. उसकी मौत 10 जनवरी को हुई है. उसी दिन 22 साल के एक और आदमी की मौत हुई. उसकी मौत अस्पताल में भर्ती होने के 24 घंटे से भी कम समय में हुई है जबकि उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट मरने के बाद आई. वो अस्पताल में मुश्किल से 24 घंटे भी ही रहा पाया था.
अस्पताल प्रशासन ने दी ये जानकारी
22 साल के उस युवक को जब उसके परिजन अस्पताल लाए उस वक्त उसको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट डॉ. एस के पिपल ने टाईम्स ऑफ इंडिया को बताया कि जब उसे अस्पताल लाया गया तब हमने उसका एक्स-रे किया. एक्स-रे रिपोर्ट में हमने देखा की उसके लंग्स बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. उसकी ट्रेवल हिस्ट्री भी सामने आई है. उसके अंदर संक्रमण काफी तेजी से फैला है. हालांकि हमने उसे बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन नहीं बचा सके. डॉक्टर पाल ने कहा कि बच्चे के परिवार वालों ने उसके वैक्सीनेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. उन्होंने महिला के बारे में बताया कि उसकी भी हाल काफी खराब थी, उसका आक्सीजन लेवल 88 से कम था. उसके परिजनों ने बताया कि उसे कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी चुकी है.
ये भी पढ़ें-
MP News: बड़वानी पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियार का जखीरा, 10 देशी कट्टे के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)