Madhya Pradesh News: बीते दो साल तक कोरोना (Corona) महामारी से जूझ चुके मध्य प्रदेश वासियों को अब डेंगू (Dengue) डंक मार रहा है. प्रदेश में अब तक 1200 से ज्यादा मरीज डेंगू प्रभावित मिल चुके हैं. सबसे अधिक मामले राजधानी भोपाल (Bhopal), विदिशा (Vidisha) व ग्वालियर (Gwalior) में आ रहे हैं. भोपाल में अब तक डेंगू के 271 मरीज मिल चुके हैं. जबकि ग्वालियर में 201 और विदिशा में 165 लोग डेंगू प्रभावित है.
बेअसर अफसरों के दावे
भले ही प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे के अफसर दावा कर रहे हैं कि प्रदेश में डेंगू नियंत्रित है लेकिन यह दावे सही साबित नहीं हो रहे हैं. मलेरिया विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक साल 2021 में डेंगू के 585 मामले भोपाल में आए थे. जबकि साल 2022 में अब तक 284 मामले सामने आ चुके हैं. इसी तरह साल 2019 में 1024, साल 2020 में 94 मामले सामने आए थे. अफसरों का दावा है कि अब तक एक मरीज की मौत डेंगू से हो चुकी है.
सीहोर में 12 गुना में एक मरीज
मलेरिया कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सीहोर जिले में अब तक 12 मरीज डेंगू प्रभावित मिल चुके हैं. जबकि गुना-बड़वानी में दो मरीज सामने आए. इसी तरह जबलपुर में 106, इंदौर में 72, मुरैना में 64, दतिया में 22, रीवा दमोह में 41, सागर में 20, धार में 17, भिंड में 15, खरगोन में 12, रतलाम में 9, बुरहानपुर, कटनी, नर्मदापुरम में 8, मंदौर, हरदा, राजगढ, सतना में 7 वहीं शिवपुरी, श्यापुर, उमरिया 6, अलीराजपुर, बैतूल, सीधी, शहडोल, पन्ना, डिंडोरी 5, देवास, सिंगरोली 4, टीकमगढ, नरसिंहपुर 3, अशोकनगर, छतरपुर अनूपपुर और मंडला में दो-दो मरीज सामने आए हैं.
साल 2021 में 13 हजार के पार पहुंचा था आंकड़ा
मध्य प्रदेश में साल दर साल डेंगू के मरीजों का आंकड़ा बढता जा रहा है. साल 2021 में यह आंकड़ा 13 हजार 500 मरीजों पर जा पहुंचा था. जबकि साल 2020 में 806, 2019 में 4189, 2018 में 4508, साल 2017 में 2666, 2016 में 3150 और साल 2015 में 2108 मरीज मिले थे. डॉक्टरों के अनुसार डेंगू मरीजों में जो लक्षण सामने आ रहे हैं उसमें तेज सिरदर्द, बुखार 104 डिग्री, मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द, जी मचलाना, उल्टी आना, सूजन सहित रैसेज की शिकायत होने पर मरीज तुरंत डॉक्टर की सलाह ले.
यह भी पढ़ें:
MP News: उमा भारती के विवादित बोल, कहा- 'तिलकधारी, जनेउधारी और तलवारधारी चलने दे रहे शराब के अहाते'