Ujjain News: उज्जैन में कम हुआ डेंगू का प्रकोप, अस्पताल में घटी मरीजों की संख्या
Ujjain News: अब मध्य प्रदेश के उज्जैन राज्य में डेंगू की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है. यहां आसपास के जिलों में भी पहले के मुकाबले में डेंगू के काफी कम केस सामने आए हैं.
Ujjain News: कोविड-19 के बाद पूरे देश में डेंगू ने अपने पैर पसार लिए थे. हजारों लोग इसकी चपेट में आ गए थे. अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ लगने लगी थी, लेकिन अब मध्य प्रदेश के उज्जैन राज्य में धीरे-धीरे डेंगू की रवानगी हो रही है. यहां अस्पतालों में भी अब मरीजों की संख्या कम होते हुए नजर आ रही हैं. जिससे अस्पताल के स्टाफ का भार थोड़ा कम हो गया है.
साल 2021 में 900 पार हुए डेंगू के केस
धार्मिक नगरी उज्जैन में कोरोना के कहर के बाद डेंगू के कारण लोगों के हाल बेहाल हो गए थे, अगर साल 2021 की बात की जाए तो जनवरी से अभी तक उज्जैन जिले में डेंगू के 900 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. उज्जैन के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब डेंगू के मरीज इतनी बड़ी संख्या में बढ़े हैं. हालांकि अब राहत देने वाली खबर सामने आ रही है.
डॉ एस के अखंड ने दी जानकारी
कार्यवाहक मलेरिया अधिकारी डॉ एस के अखंड ने बताया कि वर्तमान में डेंगू के मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आई है. नवंबर माह में मरीज की संख्या सिंगल डिजिट में हो गई है, जबकि सितंबर माह में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए थे. सितंबर माह में प्रतिदिन उज्जैन जिले में 30 के लगभग मरीज निकल रहे थे. डॉक्टर अखंड ने बताया कि उज्जैन में इलाज कराने के लिए आसपास के जिलों के भी मरीज आते हैं लेकिन अब उनकी संख्या में भी गिरावट आई है. इससे ये कहा जा सकता है कि आगर, देवास, रतलाम जिले में भी डेंगू के मरीज कम हुए हैं.
इसलिए की गई मानिटरिंग
उज्जैन के सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार डेंगू से मरने वालों की संख्या 1 बताई जा रही है. जब डेंगू से मौत के मामले सामने आने लगे तो अधिकारियों ने मानिटरिंग शुरू की. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मलेरिया विभाग के साथ-साथ नगर निगम को भी दवा के छिड़काव और सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए.
एक लाख से ज्यादा का जुर्माना
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि फिलहाल उज्जैन जिले में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है. कलेक्टर के मुताबिक डेंगू से निपटने के लिए साफ सफाई नहीं रखने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी की गई. पिछले कुछ दिनों में एक लाख से ज्यादा जुर्माना वसूल कर दुकानों प्रतिष्ठानों और अन्य स्थानों पर सफाई को लेकर निर्देश भी दिए गए.
ये भी पढ़ें-
जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी Birsa Munda की जयंती, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला