Madhya Pradesh: जहां रहते हैं मंत्री जी उसी बूथ पर मिली करारी मात, अपना घर न बचा पाने वालों में डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला का भी नाम
Madhya Pradesh News: पिछली सरकार के कम से कम तीन कैबिनेट मंत्रियों को अपने-अपने गृह मतदान केंद्रों पर हार का सामना करना पड़ा था. इनमें उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला समेत इनका नाम शामिल है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) ने बंपर जीते के बाद डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया है. इस बीच आज मध्य प्रदेश विधानसभा का नया सत्र शुरू हो रहा है, ऐसे में कैबिनेट विस्तार को लेकर कयासों का दौर जारी है. वहीं अगर हम चुनाव की बात करें, तो पिछली सरकार के कम से कम तीन कैबिनेट मंत्रियों को अपने-अपने गृह मतदान केंद्रों पर हार का सामना करना पड़ा था. इसमें उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) भी शामिल थे, जो अपने गृह बूथ पर हार गए थे, लेकिन इस विधानसभा सीट पर उनकी जीत हई.
वहीं चुनाव लड़ने वाले 25 कैबिनेट मंत्रियों में से नौ ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों से अलग निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया. साथ ही दो मंत्रियों के बूथवार वोटिंग डेटा की जानकारी भी अब तक उपलब्ध नहीं हो पाई है. बाकी बचे 14 कैबिनेट मंत्रियों में से 11 ने अपने गृह बूथ पर सफलतापूर्वक चुनाव जीता. हालांकि, तीन मंत्रियों इनमें राजेंद्र शुक्ला, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव और हरदीप सिंह डंग को अपने गृह बूथ पर अपने विरोधियों की तुलना में कम वोट मिले.
दत्तीगांव को मिले केवल 413 वोट
राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव और हरदीप सिंह डंग तो चुनाव हार गए, लेकिन रीवा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले राजेंद्र शुक्ला ने 21,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की. वहीं राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव बदनावर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 18 के मतदाता हैं, लकिन यहां उनके विरोधी भंवर सिंह शेखावत को 653 वोट मिले, जबकि दत्तीगांव को केवल 413 वोट ही मिले. इसी तरह उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला रीवा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 11 के मतदाता हैं, लेकिन उनको सिर्फ 232 वोट मिले, जबकि उनके विरोधी राजेंद्र शर्मा को 358 वोट मिले.
ये भी पढ़ें: MP Assembly Session: तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे के बीच कल से शुरू होगा विधानसभा का सत्र, पहले दो दिन शपथ लेंगे नए सदस्य