MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य शूटिंग अकादमी द्वारा भोपाल (Bhopal) में कारतूस के खोखे नष्ट करने के लिए क्रशर लगाया गया है. यह भारत का पहला क्रशर है जिसमें कारतूस के खोखे नष्ट किए जाएंगे. यह महत्वपूर्ण कदम इसलिए उठाया गया है ताकि खाली खोखों का दुरुपयोग न हो सके. 


खोखे नष्ट करने के लिए क्रशर लगाया
मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी द्वारा भोपाल में निशानेबाजों को प्रशिक्षण के साथ-साथ प्लेटफार्म भी मुहैया कराया जाता है. हाल ही में अकादमी द्वारा मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में टैलेंट सर्च मुहिम भी चलाई गई थी, जिसके तहत अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर अच्छे निशानेबाजों को आगे लाया गया था. अब अकादमी द्वारा कारतूस के खोखे नष्ट करने के लिए क्रशर लगाया गया है. 


Madhya Pradesh में ग्वालियर के पास ट्रक से टकराई कार, 3 लोगों की मौत, एक घायल


नष्ट करने के पीछे ये उद्देश्य 
इसके पीछे उद्देश्य ये है कि क्रशर के जरिए निशानेबाजी के दौरान निकलने वाले खोखों को नष्ट किया जाएगा, ताकि इन खोखों का इस्तेमाल गलत लोगों द्वारा न किया जा सके. कानून के जानकार बताते हैं कि सिकलीगरों द्वारा देशी कट्टों के साथ-साथ कारतूस भी बनाए जाते हैं. इन कारतूस के खाली खोखों की आवश्यकता होती है. अकादमी और अन्य स्थानों से निकलने वाले खोखों का उपयोग कहीं और न हो सके, इसके लिए ये कदम उठाया गया है. 


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत आती है. खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा समय-समय पर अकादमी से जुड़े आयोजनों को भी करवाया जाता है. मध्य प्रदेश के कई नामचीन निशानेबाजों ने भी इसी शूटिंग अकादमी प्रशिक्षण लिया है. 


Unique Wedding: मध्य प्रदेश के विदिशा में एक ही बग्घी पर सवार होकरे निकले हिंदू और मुस्लिम दूल्हे