Ujjain News: वृक्षों की कटाई के बीच पक्षियों के घरौंदों को सुरक्षित रखने के लिए धार्मिक नगरी उज्जैन में एक नई पहल शुरू की गई है. उज्जैन में ऐसा गुंबज तैयार किया गया है जिसमें पक्षियों के साढ़े तीन सौ आशियाने बसाए जा सकते हैं. यह प्रयास बड़े शहरों में भी कारगर साबित होगा. ये गुंबज गुजरात के एक श्रद्धालु ने तैयार करवाया है. 



मेट्रो सिटी में भी कारगर
उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में गुजरात के एक श्रद्धालु ने ऐसा गुंबज तैयार करवाया, जिसमें साढ़े तीन सौ पक्षियों के रहने की जगह है. खासतौर पर तैयार किए गए इस गुंबज की अलग-अलग मंजिल पर पक्षी घोंसला बनाकर रह सकते हैं. मंगलनाथ मंदिर के महंत राजेंद्र भारती ने बताया कि वर्तमान समय में शहरों में पेड़ों की कटाई हो रही है. इसके अलावा जंगलों में भी वृक्ष खत्म होते जा रहे हैं, जिसकी वजह से पक्षियों के घरौंदों का संकट सामने आ रहा है. इस गुंबज के जरिए पक्षियों को नया घरौंदा मिल रहा है. इसके अलावा यह पहल बड़े शहरों में विशेष रूप से कारगर साबित हो सकती है.


पक्षियों की देखरेख में लगे बालक दास ने बताया कि प्रतिदिन पक्षियों को 25 किलो दाना डाला जाता है. मंदिर के आसपास के सारे पक्षी गुंबज के आसपास जमा हो जाते हैं. बालक दास ने बताया कि पक्षियों को रहने के साथ-साथ प्रजनन आदि के लिए यह गुंबाज काफी सुरक्षित है. आमतौर पर पेड़ों पर पक्षियों के घोसले होते हैं, मगर वृक्षों की कटाई के कारण पक्षियों को सुरक्षित घरौंदा इसी गुंबज में मिल रहा है. 

कम जगह की पड़ती है जरूरत
पंडित निरंजन गोस्वामी ने बताया कि खूबसूरत गुंबज को तैयार करने में कम जगह की जरूरत पड़ती है. इसे किसी भी पार्क या किसी अन्य सार्वजनिक स्थल पर तैयार करवाया जा सकता है. इस गुंबज के जरिए पक्षियों को तेज धूप, वर्षा और ठंड से भी बचाया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कितनी मिली राहत? जानिए यहां


Madhya Pradesh News: चीनी मांझे से उड़ाई पतंग तो जाना पड़ सकता है जेल, जानिए उज्जैन में अधिकारियों ने क्या आदेश दिया