Watch: गुजरात से ओंकारेश्वर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की नर्मदा में पलटी नाव, एक की मौत
MP: श्रद्धालु भगवान ओमकारेश्वर महादेव के दर्शन करने के बाद नर्मदा स्नान करने पहुंचे थे, जहां से नाव में बैठकर यह सभी नर्मदा नदी पार कर दूसरी ओर जा रहे थे. इसी दौरान नाव पलट गई.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले की तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर (Omkareshwar Temple) में गुजरात (Gujarat) से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की नाव पलट गई. नाव पलटने के चलते एक की डूबने से मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति लापता है. गुजरात के भावनगर से आये ये सभी श्रद्धालु भगवान ओमकारेश्वर महादेव के दर्शन करने के बाद नर्मदा स्नान करने पहुंचे थे, जहां से नाव में बैठकर यह सभी नर्मदा नदी पार कर दूसरी ओर जा रहे थे.
बारिश और आंधी से बीच नाव का संतुलन बिगड़ा
इसी दौरान अचानक मौसम खराब होने के चलते तेज बारिश और आंधी से बीच नदी में नाव का संतुलन बिगड़ गया और वो असंतुलित होकर पलट गई. नाव के पलटते ही अचानक चीख-पुकार मच गई. इसके बाद आसपास मौजद नाविकों और प्रशासन के लोगों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बचाने की कोशिश की. जिसके बाद चार लोगों को सकुशल बचा लिया. वहीं एक बालक की डूबने से मौत हो गई. उसके पिता अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. मिली जानकारी के अनुसार वो गुजरात पुलिस के शासकीय कर्मचारी हैं.
BREAKING-ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में
पलटी नाव, मासूम की मौत: गुजरात से
आया था परिवार; रेस्क्यू कर 4 लोगों को
बचाया एक लापता @ABPNews @brajeshabpnews #abpnews pic.twitter.com/zBLUJsrIWK
">
बचाव कार्य में लगी हुई है पुलिस
भावनगर से दर्शन करने श्रद्धालुओं के साथ आए उनके ड्राइवर सूखा भाई ने बताया कि वह पहले उज्जैन महाकाल के दर्शन करने आए थे. इसके बाद वो ओम्कारेश्वर महादेव के दर्शन करने यहां आए थे. जब उनके साथी नाव में बैठ कर उस पार जा रहे थे, तभी तेज बारिश और अंधी तूफान आ गया जिससे उनकी नाव पलट गई. भावनगर से आया परिवार ब्राह्मण है और पुलिस विभाग में कार्यरत है. इस परिवार के निकुंज नाम के बालक की डूबने से मौत हो गई है वहीं उसके लापता हुए पिता की तलाश जारी है. पुलिस अभी बचाव कार्य में लगी हुई है.