देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले में लगातार 12 घंटे की ड्यूटी लगाए जाने से नाराज महिला चिकित्सक ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (Block Medical Officer) को सार्वजनिक रूप से कहा कि आपके बारह बजवा दूंगी. आप हमारी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इस मामले को लेकर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने महिला चिकित्सक की वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है. दूसरी तरफ महिला चिकित्सक ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के रवैया से खासी नाराज है.

 

सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी 

गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी का खमियाजा उन डॉक्टरों को भुगतना पड़ रहा है जो लगातार सेवाएं दे रहे हैं. चिकित्सकों की कमी की वजह से मौजूदा डॉक्टरों को अधिक समय तक काम करना पड़ रहा है. ऐसे में उन पर अधिक बोझ हो जाने की वजह से विवाद की स्थितियां उत्पन्न हो रही हैं. इसी के चलते देवास जिले के सोनकच्छ में पदस्थ महिला चिकित्सक मृणालिनी यादव ने अस्पताल परिसर में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डाॅ. आदर्श नानेरिया को 12 घंटे की ड्यूटी लगाए जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए अल्टीमेटम दे दिया. उन्होंने कहा कि नियमानुसार 12 घंटे की ड्यूटी नहीं लगाई जा सकती है. यदि 8 घंटे से ज्यादा काम करवाना है तो इसका अतिरिक्त वेतन देना चाहिए.



 

ब्लॉक मेडिकल ऑफिस को महिला चिकित्सक ने दी धमकी

उन्होंने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ आदर्श नानेरिया को बारह बजा देने की धमकी तक दे डाली. इस मामले को लेकर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की है. दूसरी तरफ डॉक्टर मृणालिनी यादव का कहना है कि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर का रवैया ठीक नहीं है. जब उन्हें समस्या सुनाने के लिए जाते हैं तो वह इधर उधर हो जाते हैं. उन्हें लगातार ड्यूटी देना पड़ रही है, छुट्टी भी नहीं दी जा रही है. इस हंगामे को देख कर अस्पताल में मौजूद मरीज भौचक्के रह गए.  पूरे घटनाक्रम का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है.


 

नोटिस को लेकर भी आमने-सामने

वहीं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर का कहना है कि चिकित्सक मृणालिनी यादव द्वारा एक मरीज को समय पर नहीं देखे जाने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसी के चलते उन्होंने अशोभनीय भाषा का उपयोग किया है. इस प्रकार की भाषा का उपयोग चिकित्सकों को शोभा नहीं देता है. दूसरी तरफ डॉ यादव का कहना है कि उन्हें किसी प्रकार का कारण बताओ नोटिस नहीं मिला है. वे अपनी समस्याओं को लेकर बड़े अधिकारियों से भी चर्चा करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत हैं.

ये भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर बैन पर योगी आदित्यनाथ के समर्थन में आगे आईं उमा भारती, मध्य प्रदेश के लिए की यह मांग