Madhya Pradesh News: एमपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां चार अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं. देश के आधा दर्जन प्रदेशों में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले कंजर गिरोह को मध्य प्रदेश की देवास पुलिस (Dewas Police) ने पकड़ लिया है. इस मामले में 35 हजार का इनामी बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी के तीन अन्य साथियों को भी पुलिस ने दबोचा है. आरोपियों से दस लाख रुपए कीमत का माल बरामद किया गया है. पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए पहले से ही जाल बिछाया था. देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने इसके बारे में जानकारी दी. 


पुलिस ने बिछाया था जाल
एसपी ने बताया कि सोनकच्छ एसडीओपी पीएन गोयल को सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय कंजर गिरोह देवास-भोपाल मार्ग पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दे सकता है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर कंजर गिरोह को पकड़ लिया. कंजर गिरोह के चार सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इस गिरोह में मुख्य सरगना जीतेंद्र सिंह कंजर भी पकड़ा गया है. आरोपी पर 35 हाजर रुपये का इनाम था. आरोपी ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु सहित आधा दर्जन प्रदेशों में लूटपाट की वारदातें कबूली है. आरोपी की निशानदेही पर फ्रीज, वाशिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोटरसाइकिल सहित 10 लाख रुपए कीमत का माल बरामद किया गया है.


इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि, आरोपी जितेंद्र सिंह पिता हरि सिंह कंजर निवासी और जिला देवास पर 35 हजार रुपये का इनाम था. आरोपी के खिलाफ सोनकच्छ थाने में 9 केस दर्ज हैं. इसके अलावा भूपेंद्र सिंह पिता गोपाल, शेर सिंह उर्फ शेरू, रितेश उर्फ नितेश कंजर को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है. 


MP News: राजा पटेरिया के विवादित बोल से कांग्रेस ने किया किनारा, जानें- अपने नेता के बयान पर क्या बोली पार्टी?