Dewas School Timing:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अधिकतर शहर भीषण गर्मी की चपेट में हैं. प्रदेश का देवास जिले में भी पारा काफी बढ़ा हुआ है. तेज गर्मी और लू के थपेड़ों की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में बच्चों का स्कूल की छुट्टी होने के बाद भरी दोपहरी में घर लौटना आफत बना हुआ है. इसी को देखते हुए भोपाल के बाद अब देवास जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है.


देवास कलेक्टर ने स्कूल टाइमिंग में बदलाव को लेकर जारी किया आदेश


देवास के कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश मे कहा गया है, “लू की स्थिति के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच संचालित किए जाएंगे. परीक्षाएं निर्धारित समय अनुसार ही संचालित होंगी.”



परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल पर ही आयोजित होंगी


ये आदेश देवास के सभी स्कूलों पर लागू होगा. बढ़ती गर्मी के कारण यहां के सभी स्कूल अब कलेक्टर के आदेश के मुताबिक 7 से 12 बजे के बीच ही संचालित होंगे. आदेश तुरंत लागू कर दिया गया है. हालांकि परीक्षा के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. परीक्षा पुराने शेड्यूल पर ही आयोजित होंगी.


भोपाल के बाद देवास में बदला गया स्कूलों का समय


इस समय देशभर में भीषण गर्मी कहर ढा रही है. पारा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में अभी कुछ ही जगहों पर बढ़ते पारे को संज्ञान में लेते हुए स्कूल की टाइमिंग बदलने पर विचार हुआ है. मध्य प्रदेश के भोपाल के बाद अब देवास में भी स्कूलों का समय गर्मी को देखते हुए बदल दिया गया है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: क्या आज फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां एक क्लिक में चेक करें दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में तेल की नई कीमत


Indore: इंदौर में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे