MP News: मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने दशहरा पर्व पर उज्जैन की पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा की. इसके बाद उन्होंने हवाई फायर भी किया. प्रदेश के पुलिस मुखिया उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर के सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करने पहुंचे. दशहरा पर्व पर हर साल पुलिस लाइन उज्जैन में शस्त्र पूजा की जाती है. इस बार पुलिस लाइन पर खास उत्साह का माहौल देखने को मिला. यहां पर मध्य प्रदेश के पुलिस मुखिया सुधीर कुमार सक्सेना ने भी शस्त्र पूजा में हिस्सा लिया. डीजीपी ने शस्त्र पूजा और हवन के बाद हवाई फायरिंग भी की. इस मौके पर उज्जैन आईजी संतोष कुमार सिंह एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पूजा के बाद हवाई फायरिंग की.



11 अक्टूबर को पीएम करेंगे उद्घाटन
गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर "महाकाल लोक" का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने भी महाकाल मंदिर कॉरिडोर के सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली. बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भगवान महाकाल की सवारी में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. दशहरा पर्व पर उज्जैन में भगवान महाकाल की सवारी निकाली जाती है.


Jabalpur News: जबलपुर में पटाखे जलाने का समय तय, सिर्फ रात 8 से 10 बजे तक हो सकेगी आतिशबाजी

पुलिसकर्मियों के मंगल के लिए की प्रार्थना
आईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शस्त्र पूजा के दौरान पुलिसकर्मियों और सहयोगियों के मंगल के लिए प्रार्थना की गई है. पुलिसकर्मी और भी बेहतर तरीके से जन सेवा कर सके, यह भी अपेक्षा रहती है.

डीजीपी का दौरा गोपनीय रहा
आमतौर पर प्रदेश के पुलिस मुखिया जहां भी जाते हैं वहां पहले से तैयारियां रहती है, लेकिन उनका उज्जैन का दौरा गोपनीय रहा. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अलावा महक में कई लोगों को उनके दौरे की जानकारी नहीं थी. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर पुलिस मुख्यालय निर्देश दिए हैं. इसके अलावा संख्या बल को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा हुई है.


MP News: माफी मांगने आए जनप्रतिनिधि के ऊपर पटवारी ने जूता पहनकर रखा पैर, फोटो वायरल करने पर गिरी गाज