Jabalpur News: भारत स्टार्ट अप के मामले में उभरता हुआ देश माना जा रहा है. देश में स्टार्ट अप को लेकर सरकार की तरफ से ना सिर्फ विशेष नीतियां तैयार की गई हैं बल्कि युवाओं का प्रोत्साहन भी किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार भी युवाओं को प्रोत्साहित करने की मुहिम चला रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में युवा संवाद कार्यक्रम में विश्वविद्यालयों के छात्रों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे साथ ही स्टार्ट अप के लिए सीड मनी का भी वितरण करेंगे. ये कार्यक्रम 6 अप्रैल को होने जा रहा है. इस संवाद में करीब 1300 विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के साढ़े 16 लाख से ज्यादा छात्र हिस्सा लेंगे.
1300 कॉलेजों के छात्र लेंगे कार्यक्रम में हिस्सा
कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है. उच्च शिक्षा विभाग पहली बार वर्चुअल माध्यम से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को जोड़कर ये कार्यक्रम कर रहा है. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की बुकलेट 'नई शिक्षा-नई उड़ान' और स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना की पत्रिका 'उत्कर्ष' का विमोचन किया जाएगा.
सीड मनी का वितरण करेंगे सीएम चौहान
इसके अलावा खास बात ये कि कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह स्टार्ट अप को प्रोत्साहित करने के लिए युवा छात्रों को सीड मनी का वितरण भी करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर 18 विश्वविद्यालयों की तरफ से प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाए जाएंगे. इस प्रदर्शन में डिजिटल टीचिंग, ई-कंटेंट समेत ऑनलाइन सिलेबस को लेकर जानकारी दी जाएगी.
MP News: रतलाम में पैदा हुआ दो सिर और तीन हाथ वाला बच्चा, हालत है नाजुक, डॉक्टर्स ने कही ये बात