Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में वन परिक्षेत्र के टिकरी पिपरी के जंगल में सोमवार सुबह एक बाघिन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है. इसकी सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. वहीं जैसे ही इस घटना की जानकारी वन विभाग के आला अधिकारी तक पहुंची, तुरंत ही वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंच गई और बाघिन के शव को कब्जे में ले लिया और शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
वन विभाग के अधिकारी साहिल गर्ग का कहना है कि प्रथम दृष्टया बाघिन की मौत प्राकृतिक (नेचरल डेथ) लग रही है. साथ ही उनका कहना है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता लग सकेगा. वन विभाग के अधिकारी ने फिलहाल शिकार की आशंकाओं को भी खारिज किया है और जांच के बाद ही विस्तृत जानकारी देने की बात कही है.
बता दें कि मृत बाघिन वयस्क है. बाघिन की उम्र करीब 8 से 10 वर्ष बताई जा रही है. भले ही वन विभाग के अधिकारी बाघिन की मौत को स्वाभाविक मौत बता रहे हैं मगर शिकार की आशंकाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. ग्रामीणों में बाघिन की मौत को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि बाघिन की माैत करंट लगने के कारण भी हो सकती है. बाघिन के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. बहरहाल, पाेस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा.
इसे भी पढ़ें :
Jabalpur News: हथियारबंद लुटेरों ने किसान को बंधक बनाकर 4 लाख नगद लूटे