उज्जैन के रहवासी इलाके में सिंहस्थ की भूमि पर खोली गई देसी शराब की दुकान को उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर सील कर दिया गया है. यह दुकान अन्यंत्र स्थानांतरित करने के निर्देश भी दिए गए. उज्जैन के फाजलपुरा इलाके में स्वीकृत शराब की दुकान पिछले लंबे समय से आगर रोड पर तकयमी की भूमि पर संचालित हो रही थी. उज्जैन में जिला प्रशासन ने पिछले दिनों तकायमी उक्त भूमि को अपने कब्जे में ले लिया. यहां पर अवैध अतिक्रमण को भी हटा दिया गया. इस दौरान देशी शराब की दुकान को भी यहां से हटाया गया. इसके बाद यह दुकान MR5  बाईपास पर खोली गई.


स्थानीय लोगों ने शराब दुकान हटाने की अपील की थी


 उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह को जनप्रतिनिधियों के साथ साथ क्षेत्रीय रहवासियों ने भी शिकायत दर्ज कराते हुए शराब की दुकान हटाने की अपील की.  लोगों का तर्क था कि शराब की दुकान से कुछ ही दूरी पर विद्यालय भी स्थित है. इसके अलावा यह रहवासी इलाका है, यहां पर शराब की दुकान संचालित होना गलत है. क्षेत्रीय निवासियों के पक्ष में जनप्रतिनिधियों ने भी आगे आकर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह से शराब की दुकान हटाने की अपील की, जिसके बाद उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर देर रात शराब की दुकान को सील कर दिया गया.


सिंहस्थ की भूमि पर थी शराब दुकान


कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि शराब ठेकेदार को दुकान अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं. बताया जाता है कि उक्त भूमि सरकारी रिकॉर्ड में सिंहस्थ मेला क्षेत्र में दर्ज है इसलिए भी शराब की दुकान को यहां से हटा दिया गया है. कलेक्टर के आदेश का क्षेत्रीय रहवासियों ने स्वागत किया है पूर्व पार्षद शिवेन्द्र तिवारी ने बताया कि कलेक्टर आशीष सिंह ने जनहित में जो फैसला लिया गया लिया है वह न्यायोचित है.


यह भी पढ़ें:


Jabalpur News: 'क्लब हाउस एप' पर छात्रा से दोस्ती कर बलात्कार के आरोप में कांग्रेस नेता हामिद हसन का बेटा गिरफ्तार


MP Weather and Pollution Report: मध्य प्रदेश में बारिश के बाद हवा हुई और साफ, ठंड में इजाफा