Madhya Pradesh News: मौसम में हुए परिवर्तन से मध्य प्रदेश में गुलाबी ठंडक ने दस्तक दे दी है. महज 48 घंटे में मध्य प्रदेश में रात के तापमान में 4.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. पारा सामान्य से तीन  डिग्री नीचे आ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक पाकिस्तान से आने वाली ठंडी हवाओं ने मध्य प्रदेश के मौसम में परिवर्तन ला दिया है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मौसम के अलग-अलग सिस्टम कैस्पियन सागर, ब्लैक सी से ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान होते हुए देश के उत्तरी हिस्से में पहुंचते हैं. ये यहां ट्रफ लाईन उपरी हवा के चक्रवात कम दबाव के क्षेत्र के रूप में आते हैं. ये पश्चिम से पूर्व की ओर जाते है इसके कारण पहाडों पर बारिश और बर्फबारी होती है. फिर वहां से आने वाली बर्फीली और ठंडी हवा मध्य प्रदेश के मौसम को सर्द कर रही है.


तीन डिग्री तक खिसका पारा
मौसम वैज्ञानिक एम एस तोमर के अनुसार मौसम में आए अचानक परिवर्तन की वजह से रात के पारे में सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. 48 घंटे में रात के तापमान में 4.8 डिग्री की गिरावट हुई है. 48 घंटे पहले रात का तापमान 21.6 डिग्री दर्ज किया गया था. शुक्रवार को रात का तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम दर्ज किया गया.


मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के आसपास कहीं प्रति चक्रवात बना तो ही अगले दस दिन के अंतराल में रात का तापमान तीन डिग्री बढ सकता है. हालांकि दीपावली तक रात के तापमान में तीन या चार डिग्री की और गिरावट हो सकती है.


प्रदेश से मानसून की हुई विदाई
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई 14 अक्टूबर को हो गई है और ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. पाकिस्तान से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से मध्य प्रदेश में गुलाबी ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार दीपावली तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा. रात को हल्की ठंड और दिन में सूरज की तपिश गर्मी का एहसास कराएगी.


Jabalpur News: पूरे गांव को स्कूल बना देने वाले टीचर की कहानी जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट, हर तरफ हो रही तारीफ