Indore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में शिक्षा का स्तर सुधारने और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए, नए कोर्स के साथ नए शैक्षणिक भवनों का निर्माण भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश के सबसे बड़े विज्ञान महाविद्यालय होलकर कॉलेज (Holkar College) में नौ लैब, शैक्षणिक भवन और कंप्यूटर लैब बन कर तैयार हो चुका है. इसके तैयार होने से कॉलेज में पढ़ने वाले 12 हजार विद्यार्थियों को फायेदा मिलेगा.
होलकर कॉलेज में शिक्षा मंत्री ने किया इन सुविधाओं का लोकार्पण
शनिवार को इंदौर पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने होलकर कालेज में नौ आधुनिक लैब, एकेडमिक भवन और कंप्यूटर भवन का लोकार्पण किया. इसका फायेदा जल्द ही विद्यार्थियों को मिलेगा. वहीं इस मौके पर बास्केटबॉल, टेबल टेनिस कोर्ट और जियोलॉजी भवन का भी भूमिपूजन किया गया, जिसे जल्द बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है.
इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, "मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास के लिए सभी विभागों में पर्याप्त काम हो रहा है. विकास कार्यों के तहत ही इंदौर में साइंस कॉलेज में 20 करोड़ से अधिक की धनराशि का विभिन्न निर्माण कार्य कराये जा चुके हैं." उन्होंने आगे कहा कि, "नई शिक्षा नीति के तहत अधोसंरचना के कार्य भी करना है. जिसमें महाविद्यालयों को भी आर्थिक सहायता मिलेगी."
नई शिक्षा नीति को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही यह बात
शिक्षा मंत्री ने नई शिक्षा नीति के तहत कोर्स में नए विषयों को शामिल किये जाने को लेकर कहा कि, श्रीरामचरितमानस, पशुसवर्धन, हॉर्टिकल्चर, जैविक खेती, हॉर्टिकल्चर जैसे विषयों को शामिल किया जायेगा." उन्होंने कहा कि, "प्रदेश का जीईआर भी बढ़ा है. जो दो साल पहले 24 फीसद था, वह अब बढ़ कर 33 फीसद हो गया. जबकि इस मामले में राष्ट्रीय औसत 27 फीसद है."
शिक्षा मंत्री ने कहा कि, "मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी तरह के संसाधन जुटाकर आगे बढ़ने का प्रयास का किया जा रहा हैं." बता दें कि, महाविद्यालय के भवन के लोकार्पण के मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डा.मोहन यादव, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी सहित क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए.
यह भी पढ़े: