(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया MGM कॉलेज का किया दौरा, छात्रों की मांग पर BPT कोर्स शुरू करने का एलान
MP News: शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज का दौरा कर जूनियर डॉक्टरों से बात की, जहां उन्होंने जूनियर डॉक्टरों को होने वाली परेशानियों और आकांक्षा माहेश्वरी केस की जानकारी ली.
MP Minister Vishwas Sarang: गुरुवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चिकित्सा एंव शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) राजधानी भोपाल (Bhopal) के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज (MGM) पहुंचे. इस दौरान मंत्री सारंग ने कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया. वहीं बीजेपी (BJP) के मेडिकल प्रकोष्ठ की मांग पर शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया है कि, प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में इसी वर्ष से बीपीटी कोर्स (BPT Course) की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले यह शुरुआत भोपाल के एमजीएम कॉलेज से होगी.
इसी साल से बीपीटी कोर्स की जाएगी शुरुआत
बता दें कि गुरुवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग एमजीएम कॉलेज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मध्य प्रदेश बीजेपी के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने भी मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात की. बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने मंत्री विश्वास कैलाश सारंग से एमजीएम कॉलेज में फिजियोथेरेपी का बीपीटी कोर्स शुरु करने की मांग.
बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ की इस मांग पर शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ऐलान किया कि, मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में इसी वर्ष से बीपीटी कोर्स की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले यह शुरुआत भोपाल के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से होगी.
शिक्षा मंत्री ने जूनियर डॉक्टरों से किया संवाद
बीते दिनों मेडिकल कॉलेज में आत्महत्या करने वालीं 24 वर्षीय जूनियर डॉक्टर आकांक्षा माहेश्वरी के केस संबंध में शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी इकट्ठी की. इस दौरान उन्होंने एमजीएम कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों से बातचीत भी की, जहां उन्होंने जूनियर डॉक्टरों से कॉलेज में होने वाली परेशानियों और कमियों के बारे में पूछा.
बता दें बीते बुधवार को जूनियर डॉक्टर 24 वर्षीय आकांक्षा माहेश्वरी ने हॉस्टल में सुसाइड कर लिया. वह कॉलेज में पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही थीं. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट और इंजेक्शन बरामद किया है. पुलिस का मानना है कि आकांक्षा ने इन्हीं इंजेक्शन से सुसाइट किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: MP News: बीमारी का फायदा उठाकर कॉलेज प्रोफेसर ने की छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार