MP News: बीजेपी (BJP) की बर्खास्त नेता नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता पर हमला करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पुलिस अधिकारियों को अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा इस मामले के आरोपियों के अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाएगी. उज्जैन डिवीजन के आगर मालवा में नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता 26 साल के सुरेश जाधव निवासी मालीपुरा आगर पर बुधवार को हमला हुआ था. इस मामले में पुलिस ने अमल, अरबाज, आसिफ, सरफराज, अम्मू मेवाती, चिकी, अमन, सोहेल, मुन्ना मेवाती, सलमान, फिरदौस, समीर और साजिद के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है.


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि 13 हमलावरों में से आठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों के अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा. इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ जिला बदर और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है और यहां पर गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.



आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई


एसपी राकेश कुमार सागर ने बताया कि आज से अतिक्रमण मुहिम चालू की गई है. शहर में यातायात बाधित करने वाले अतिक्रमण को हटाया जाएगा. इसके अलावा अपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हमेशा चलती रहती है. एसपी ने आगे कहा गंभीर अपराध में शामिल अपराधियों पर जिला बदर और एनएसए की कार्रवाई होगी. हमले में घायल आशीष का उज्जैन के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़ित के मुताबिक आरोपियों के पास धारदार हथियार था जिससे उन्होंने हमला किया. इस घटना को लेकर घायल का परिवार भी दहशत में है.