उज्जैन: सूरत में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर उज्जैन लौटे बुजुर्ग दंपति कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. उनके सैंपल ओमीक्रॉन की पुष्टि के लिए दिल्ली भेजे गए हैं. बता दें कि दंपति द्वारा दी गई गलत जानकारी की वजह से स्वास्थ्य अमला और जिला प्रशासन के अधिकारियों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ी. दरअसल उज्जैन का देवास रोड पर रहने वाले बुजुर्ग दंपति पिछले दिनों मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुजरात गए थे. जब वे सूरत से लौटे तो उन्हें बुखार की शिकायत हुई. माधव नगर अस्पताल के चिकित्सक रोनक एलची ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद जब दंपति का बुखार ठीक नहीं हुआ तो उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई. इस दौरान दंपत्ति ने अपना पता मुंबई का बताया. जब दंपति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उन्होंने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला उन्हें ढूंढने के लिए काफी परेशान हुआ.
स्वास्थ्य विभाग ने दंपति को होटल सहित अन्य स्थानों पर खोजा. इसी दौरान डॉक्टर एलची ने बताया कि बुजुर्ग उज्जैन शहर में किराने की दुकान संचालित करते हैं, उन्हें माधव नगर के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. दंपत्ति का सैंपल ओमीक्रॉन की पुष्टि के लिए दिल्ली भेजा गया है. डॉक्टर एलची के मुताबिक 1 हफ्ते के बाद रिपोर्ट आने की संभावना है.
51 दिन बाद आया पॉजिटिव केस
उज्जैन में भगवान महाकाल की सवारी और अन्य धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में मांगलिक कार्य भी निर्विघ्न संपन्न हो गए लेकिन एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया. 51 दिन बाद बुजुर्ग दंपत्ति के पॉजिटिव आने से एक बार फिर लोग सचेत हो गए हैं.
एक दर्जन से ज्यादा लोगों के लिए गए सैंपल
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति के संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि 1 दर्जन से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिसमें उनके पड़ोसी, परिवार के चार अन्य सदस्य और पड़ोसी दुकानदार भी शामिल है. उनकी रिपोर्ट आज आ जाएगी.
ये भी पढ़ें