MP Election 2023: मध्य प्रदेश में तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद फिर से पुलिसकर्मियों को अवकाश मिलेगा. छुट्टी को लेकर पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा एक आदेश जारी किया गया है. बता दें कि, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए सितंबर महीने के अंत में पुलिस विभाग ने सभी कर्मचारी-अधिकारियों के सामान्य अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया था. अवकाश प्रतिबंध का आदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी किया गया था. 


दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए सितंबर अंत में पुलिस विभाग ने सभी कर्मचारियों अधिकारियों के सामान्य अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया था, इस संबंध में पुलिस महानिदेशक द्वारा आदेश भी जारी किया गया था कि केवल जरूरी परिस्थितियों में सीमिति अवधि के लिए ही अवकाश दिया जाएगा. आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया था कि प्रदेश में आगामी महीनों में तोयौहारों, वीवीआईपी मूवमेंट और विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए समस्त पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया है.


मतगणना के बाद मिलेगा अवकाश


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को संपन्न हो गया है और अब 3 दिसंबर को मतगणना भी हो जाएगी. इधर लगभग सभी त्योहार भी खत्म हो रहे हैं. ऐसे में चुनाव परिणामों के बाद कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द की स्थिति सामान्य बनाए रखने के लए पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को पहले की तरह सामान्य अवकाश मिलेगा. पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आने के बाद कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द की स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए पहले की तरह ही अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.


बता दें कि इस संबंध में फील्ड पर तैनात स्टाफ के अलावा पुलिस मुख्यालय में पदस्थ सहायक पुलिस महानिदेशक और उनसे वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों का अवकाश पुलिस महानिदेशक के अनुमोदन के बाद ही स्वीकार किया जा रहा था. इस आदेश में साफ लिखा था कि यह निर्देश सभी प्रकार के अवकाश पर लागू होता है.




ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh High Court: मध्य प्रदेस हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी, जानें कब तक आएगा रिजल्ट