Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की एक अफसर अपना सस्पेंशन ऑर्डर स्वीकार न होने से बैतूल जिले से राजधानी भोपाल (Bhopal) कूच के लिए निकल पड़ी हैं. डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे (Nisha Bangre) की लगभग 135 किमी लंबी यह न्याय यात्रा कई पड़ावों को पार करते हुए 12 दिनों में भोपाल सीएम हाउस पहुंचेगी. निशा बांगरे ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के गांव जैत जाने का भी ऐलान किया है. छतरपुर जिले में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात निशा बांगरे ने कुछ दिन पहले ही आमला से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.


बता दें कि, कि टिकट को लेकर उनकी पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ से मुलाकात हो चुकी है. वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती हैं, इसी वजह से उन्होंने सरकारी सेवा से त्यागपत्र दे दिया. छतरपुर जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपना त्याग पत्र स्वीकार न किए जाने के कारण बैतूल जिले के आमला से मुख्यमंत्री निवास के लिए पैदल न्याय यात्रा शुरू कर दी है.





 भगवत गीता लेकर शुरू की यात्रा
28 सितंबर गुरुवार को आमला के माता मंदिर से प्रारंभ की गई यात्रा 12वें दिन नौ अक्टूबर को भोपाल पहुंचेंगी. डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने आमला के बस स्टैंड से अनन्त चतुर्दशी पर भगवान गणेश और माता दुर्गा के दर्शन किए और डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी न्याय पद यात्रा की शुरूआत की. निशा अपने हाथ में भारत का संविधान और भगवत गीता लेकर न्याय यात्रा कर रही हैं. बांगरे का कहना है कि, यदि उनके त्याग-पत्र पर निर्णय नहीं लिया गया तो मुख्यमंत्री निवास के सामने आमरण अनशन करेंगी. उन्होंने बताया कि आमला में प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ की शुरुआत भी की है.


डिप्टी कलेक्टर के समर्थकों ने शुरू की भूख हड़ताल
गौरतलब है कि, बैतूल जिले के आमला में सर्व-धर्म शांति सम्मेलन में भाग लेने की अनुमति न देने के बाद निशा ने 27 जून को अपने पद से त्याग-पत्र दे दिया था, लेकिन सरकार ने अभी तक त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया है. उनका कहना है कि तरह-तरह के पेच लगाकर उन्हें न्याय से वंचित किया जा रहा है. कोर्ट में भी गलत जानकारी पेश की जा रही है. उन्होंने सोमवार को बैतूल में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर तीन दिन में निर्णय लेने की मांग की थी, जिस पर भी सरकार ने कुछ नहीं किया. उधर आमला के जनपद चौक पर निशा के समर्थकों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी शुरू कर दी हैं.



ये भी पढ़ें- UP Crime News: गाजियाबाद में महिला से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अश्लील इशारों से करता था परेशान