MP Election: जबलपुर की एक हारी और एक जीती सीट पर आज जनता का आशीर्वाद लेंगे CM शिवराज, दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित
MP Election 2023: जबलपुर महानगर की दो विधानसभा में आज जनआशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग करेंगे.
![MP Election: जबलपुर की एक हारी और एक जीती सीट पर आज जनता का आशीर्वाद लेंगे CM शिवराज, दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित Madhya Pradesh Election 2023 Jan Ashirwad Yatra is today in two assembly constituencies of Jabalpur ANN MP Election: जबलपुर की एक हारी और एक जीती सीट पर आज जनता का आशीर्वाद लेंगे CM शिवराज, दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/22/28ff9f18eaf5fc487c6dc2da8158c1fa1695360788208340_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा आज शुक्रवार 22 सितम्बर को महाकोशल के गढ़ जबलपुर में निकलेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साल 2018 में एक जीती और एक हारी सीट पर जनता का आशीर्वाद लेंगे. दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में सीएम चौहान की पब्लिक मीटिंग भी होगी.
भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने बताया जबलपुर महानगर की दो विधानसभा में आज जनआशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग करेंगे. जबलपुर संभाग के यात्रा सह प्रभारी अभिलाष पांडे ने बताया कि महाकौशल क्षेत्र की यह जनआशीर्वाद यात्रा आज दोपहर 3 बजे पश्चिम विधानसभा में गौतम जी मड़िया से प्रारम्भ होकर, संजीवनी नगर, शाहीनाका, पंडा मड़िया, गढ़ा बाज़ार, बीटी तिराहा, शारदा चौक होते हुए रतन नगर पहुँचेगी, जहां मुख्यमंत्री आमसभा को संबोधित करेंगे.
अभिलाष पांडे ने बताया कि इसी तरह केंट विधानसभा की यात्रा शाम साढ़े चार बजे गोकलपुर सामुदायिक भवन से प्रारम्भ होगी. यह व्हीकल मोड़ रांझी, दर्शन तिराहा, मस्ताना चौक होते हुए बड़ा पत्थर में समाप्त होगी, जहां मुख्यमंत्री चौहान दूसरी आमसभा को संबोधित करेंगे.इसी के साथ महाकौशल की यात्रा का समापन जबलपुर में होगा.
यहां बता दें कि जबलपुर की पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी को पिछले दो चुनावों से हार का सामना करना पड़ रहा है.वही कैंट विधानसभा सीट लगातार छह बार से बीजेपी के खाते में जा रही है. माना जा रहा है कि कैंट विधानसभा सीट से दो बार के विधायक अशोक रोहाणी को बीजेपी एक बार फिर मौका देने जा रही है,जबकि पश्चिम विधानसभा सीट के लिए पार्टी ने अभी किसी भी नाम को फाइनल नहीं किया है.पश्चिम विधानसभा सीट पर बीजेपी के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे और रिटायर्ड आईएएस वेदप्रकाश शर्मा के नाम टिकट की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं.
Watch: इंदौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के बीच में फंसा महिला का पैर, RPF के जवान ने बचाई जान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)