Madhya Pradesh Election Assembly Election: कर्नाटक (Karnataka) में मिली जीत के बाद कांग्रेस (Congress) ने मध्य प्रदेश चुनाव (Madhya Pradesh Election) की तैयारियां शुरू कर दी है. मध्य  प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने शनिवार देर रात को पार्टी की  कोर ग्रुप की बैठक बुलाई. मध्य प्रदेश चुनावों को लेकर चर्चा की गई.  वहीं रविवार को कमलनाथ कांग्रेस के महासचिव और मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी जेपी अग्रवाल के साथ-साथ पार्टी ने प्रदेश के लिए जो चारों प्रभारी बनाए हैं, उन सभी से चर्चा करेंगे.


कांग्रेस ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए चार प्रभारी बनाए हैं. इसमें हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोरवाड़िया, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष  सुभाष चोपड़ा और उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप टम्टा शामिल हैं. कमलनाथ इन सभी से चर्चा करेंगे. वहीं शनिवार रात को कमलनाथ ने जो बैठक बुलाई थी, उसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, वरीष्ठ नेता अशोक सिंह, संगठन महामंत्री राजीव सिंह और समन्वय स्थापित करने के लिए बनाए गए मंत्री चंद्रभाष शेखर मौजूद थे. 


 कमलनाथ  की हनुमान भक्त वाली छवी आएगी काम?
कांग्रेस मध्य प्रदेश में कमलनाथ  की हनुमान भक्त वाली छवी और बजरंगबली के नारे के साथ ही आगे बढ़ेगी. यही नहीं कमललाथ अगल- अलग समाजों से बातचीत भी करेंगे. कमलनाथ अब तक लोधी समाज के सम्मेलन में शामिल हो चुके है. आने वाले दिनों में वो जाट और यादव सम्मेलन में भी शामिल होंगे. बता दें मध्य  प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीन चरणों में टिकट बांटेगी. जुलाई और अगस्त में पहले  75 सीटों पर टिकट के लिए उमीदवारों के नाम तय हो जाएंगे. वहीं दूसरे चरण में जहां कांग्रेस पिछली पांच बार से चुनाव हार रही है. उन सीटों पर टिकटों का फैसला लिया जाएगा. तीसरे चरण में उन सीटों को रखा गया है, जहां सहमति बनाई जानी है.


Madhya Pradesh: बोर्ड परीक्षा के परिणाम वाला लेटर हुआ वायरल, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बताया फर्जी