MP News: CM शिवराज के आत्मविश्वास पर कमलनाथ का पलटवार, कहा- आ तो रहे हैं, लेकिन विपक्ष में
सीएम शिवराज सिह चौहान के इस आत्मविश्वास पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि आ तो रहे हो, लेकिन विपक्ष में.
MP News: चुनावी राज्य मध्यप्रदेश में चुनावी साल में अब नेताओं के शब्द बाण और तीखे होते जा रहे हैं. एक दिन पहले सीएम शिवराज सिहं चौहान ने एमएसएमई समिट के शुभारंभ पर संबोधित करते हुए आत्मविश्वास भरे लहजे में कहा कि चिंता मत करना, चुनाव के बाद भी हम ही आ रहे हैं. इधर सीएम शिवराज सिह चौहान के इस आत्मविश्वास पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि आ तो रहे हो, लेकिन विपक्ष में.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा
बता दें एमएसई समिट के शुभारंभ मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि यह मत सोचना कि 3-4 महीने में चुनाव आ रहे हैं, क्योंकि चुनाव के बाद भी हम ही आ रहे हैं. यह मैं पूरे आत्मविश्वास से कह रहा हूं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम आपके लिए नई-नई योजनाएं लेकर आ रहे हैं. एमएसएमई के जरिए निवेश और रोजगार दे रहे हैं. हमारी जीत पक्की है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान करते हुए कहा कि चुनाव में भाजपा ही जीतेगी.
शिवराज को विदा तो ही करेंगे
इधर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस आत्मविश्वास पर पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज को हम ही विदा करेंगे, लेकिन प्यार से. महिदपुर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शासन, प्रशासन को व पुलिस को भी हिदायत दे दी है. कमलनाथ ने कहा कि कमलनाथ की चक्की चलती देर से है, लेकिन पीसती बारीक है. ध्यान रखना मप्र में कांग्रेस की सरकार आने में अब केवल पांच महीने है. जबकि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज के बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सुना है, आप जनता से कह रहे कि फिर आने वाले है. सबको पता है कि आप आने वाले है, लेकिन विपक्ष आप विपक्ष में आने वाले है.
यब भी पढ़े: तीन वाहनो में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, गाड़ियां जलकर हुईं खाक, नेशनल हाईवे में लगा लंबा जाम