MP Election 2023: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री और दतिया से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने समय गृहमंत्री मिश्रा ने जो शपथ पत्र दिया है उसके अनुसार गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के पास खुद की गाड़ी नहीं है, जबकि उनके पास 21 तोला सोने के आभूषण हैं. वे कर्ज से भी मुक्त हो गए हैं.


बता दें प्रदेश में विधानसभा प्रत्याशियों के नामांकन भरने का सिलसिला जारी है. प्रदेश के गृहमंत्री व दतिया से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने समय दिए गए शपथ पत्र के अनुसार डॉ. मिश्रा के ऊपर भारतीय स्टेट बैंक की डबरा शाखा से दो ऋण थे, दोनों ही ऋणों को डॉ. मिश्रा द्वारा चुकता कर दिया गया है. 


दूसरे दिन जमा हुए 155 फार्म


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को नाम निर्देशन पत्र भरे गए. नाम निर्देशन पत्र भरे जाने के दूसरे कार्य दिवस 23 अक्टूबर को प्रदेश में कुल 137 अभ्यर्थियों द्वारा 155 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए. श्री राजन ने बताया कि 30 अक्टूबर नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि रहेगी. नामांकन की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है. पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी. मतगणना 3 दिसंबर को होगी.


ये भी पढ़ें: Watch: चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस ने गाने के जरिए सीएम शिवराज पर किया तंज, कहा- '50% कमीशन खा के फूल खिला है'