Madhya Pradesh Election 2023: उज्जैन में अल्पसंख्यक वर्ग के नेताओं की बैठक, मंच से ही कर दी कांग्रेस से टिकट की मांग
MP News: विधानसभा चुनाव से पहले अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने अपनी ताकत दिखाई है. सामाजिक चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक में विधायक की मौजूदगी में टिकट के लिए दावेदारी पेश की गई.
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव के पहले सामाजिक परिचर्चा राजनीतिक नारों और टिकट तक पहुंच रही है. उज्जैन (Ujjain) में भी अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने बैठक करते हुए टिकट को लेकर आवाज उठाई. खास बात यह रही कि अल्पसंख्यक वर्ग की ओर से केवल कांग्रेस (Congress) से टिकट दिए जाने की मांग उठाई गई है. इस दौरान भोपाल (Bhopal) के विधायक आरिफ मसूद सहित कई नेता मौजूद थे.
उज्जैन में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों और नेताओं ने सामाजिक परिचर्चा के लिए बैठक आयोजित की. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सामाजिक कुरीतियों को दूर करना था, लेकिन सामाजिक परिचर्चा से शुरू हुआ ये सम्मेलन राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं पर जाकर रुक गया. इस सम्मेलन में भोपाल के विधायक आरिफ मसूद और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह सहित कांग्रेस के कई विधायक नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
भारत जोड़ो यात्रा के यात्री मांग रहे टिकट
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी हिस्सेदारी की आवाज बुलंद की. इस दौरान नेताओं ने भी लोगों की मांग को ऊपर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले कांग्रेसी नेताओं के टिकट मांगने का सिलसिला चल पड़ा है. महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नूरी खान ने अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के बीच अपने टिकट की मांग बुलंद की. उन्होंने कहा कि मैं टिकट नहीं मांग रही हूं, लेकिन यदि जनता की ओर से आवाज आएगी, तो यह मांग जनता की मानी जाएगी. नूरी खान ने राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा हिस्सा लिया था. भारत यात्री के रूप में नूरी खान लगातार यात्रा में शामिल हुई
एकजुट रहने का दिया गया सबक
वहीं पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और विधायक आरिफ मसूद ने अपने भाषण इस बात को बार-बार कहा कि टिकट मांगना सबका अधिकार है, मगर जिसे भी पार्टी टिकट देगी, उसे सभी लोग मिलकर चुनाव जीतएंगे. यह संकल्प लेना होगा. कुल मिलाकर कांग्रेस राजनीतिक हिस्सेदारी की बात रखने वाले नेताओं से अभी से भयभीत है.
Madhya Pradesh: पुलिस की घेराबंदी में फंसे वाहन चोर, जान बचाने के लिए बाइक छोड़कर भागे