MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से वोटिंग हो रही है. इस दौरान मुरैना (Morena) से हिंसा की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह मतदान के समय दिमनी विधानसभा के पोलिंग बूथ क्रमांक 147 और 148 पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई. साथ ही गोलीबारी की भी सूचना मिली. इस घटना में एक शख्स को पत्थर लगने की वजह से गंभीर चोट आई है. डीएसपी विजय सिंह भदौरिया ने इस घटना के बारे जानकारी हुए बताया कि, उन्हें आज सुबह दो गुटों के बीच झड़प और पत्थरबाजी की जानकारी मिली थी. जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और दोनों तरफ के लोगों को वहां से हटा दिया गया. 


डीएसपी आगे कहा कि, इस झड़प में एक व्यक्ति के सिर पर चोट आई है, लेकिन हालात अभी काबू में हैं. कुछ गांव वालों ने गोली चलने की शिकायत की थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है. दरअसल, मध्य प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 230 सीटों पर मतदान चल रहा है. दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 148 पर सुबह मुंह पर कपड़ा लपेटे कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. दोनों तरफ से फायरिंग की भी बात कही जा रही है. हिंसा के बाद वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए उपद्रवियों को खदेड़ दिया साथ ही बूथ पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.






दिमनी विधानसभा सीट पर टिकी सबकी निगाहें
वहीं इस पथराव में एक मतदाता के घायल होने की जानकारी मिली है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. सुरक्षाबलों ने जल्द ही हालात को काबू में किया और सुरक्षा के बीच वोटिंग प्रक्रिया चल रही है. मतदाताओं की सुरक्षा के लिए अत्यधिक पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दिमनी विधानसभा क्षेत्र पर सबकी नजरें टिकी हैं, क्योंकि इसी सीट से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी चुनाव लड़ रहे हैं.



MP Election 2023: मध्य प्रदेश के इस पोलिंग बूथ पर गाड़ियों से पहुंचना मुश्किल, खच्चर पहुंचा रहे मतदान सामग्री