MP Election Result 2023: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और नरेंद्र सिंह तोमर चल रहे हैं पीछे, जानें बीजेपी के सात सांसदों का क्या है हाल?
MP Election Result: बीजेपी के सांसद उम्मीदवार प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह और रीति पाठक ने लगातार बढ़त बनाई हुई है. प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर से सीट से मैदान में हैं.
![MP Election Result 2023: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और नरेंद्र सिंह तोमर चल रहे हैं पीछे, जानें बीजेपी के सात सांसदों का क्या है हाल? Madhya Pradesh Election Result 2023 BJP 7 member of parliament fighting assembly election Narendra singh Tomar Prahlad Patel Faggan Singh Kulaste MP Election Result 2023: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और नरेंद्र सिंह तोमर चल रहे हैं पीछे, जानें बीजेपी के सात सांसदों का क्या है हाल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/854b16d4a3f60a71d3222b1b28e5c5fc1701579873444658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Election Result: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनवा को साख की लड़ाई बना लिया था. ऐसे में बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्री समेत अपने सात सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतार दिया. इनमें नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रह्लाद पटेल जैसे दिग्गज भी शामिल हैं. हालांकि शुरुआती रुझान में बीजेपी को इन हाई प्रोफाइल नेताओं की सीटों से कुछ खास खुशी मिलते नहीं दिख रही है. बीजेपी के सात सांसदों में से पांच ही आगे चल रहे हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और फग्गन सिंह कुलस्ते शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं.
बीजेपी के सांसद उम्मीदवार प्रहलाद पटेल पटेल, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह और रीति पाठक ने लगातार बढ़त बनाई हुई है. प्रहलाद पटेल पटेल नरसिंहपुर से सीट से मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस ने लाखन सिंह को उमीदवार बनाया है. राकेश सिंह को बीजेपी ने जबलपुर पश्चिम से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं उनके सामने कांग्रेस ने मौजूदा विधायक तरुण भानौत पर भरोसा जताया है. जबलपुर पश्चिम से शुरुआती रुझानों में राकेश सिंह आगें चल रहे हैं. वहीं गाडरवारा विधानसभा सीट से बीजेपी की तरफ से उदय प्रताप सिंह में हैं. वहीं कांग्रेस ने यहां से सुनीता पटेल मैदान में हैं.
नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना जिले की दिमनी सीट दी गई
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना जिले की दिमनी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. फिलहाल वो शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं. आदिवासी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भी विधानसभा चुनाव मैदान में है. वो मंडला की निवास सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने यहां से चैन सिंह वरकडे को टिकट दिया है. फिलहाल बीजेपी के फग्गन सिंह कुलस्ते आगे चल रहे हैं. हीं बीजेपी ने सांसद रीति पाठक को सीधी विधानसभा सीट से टिकट दिया है. कांग्रेस ने ज्ञान सिंह को टिकट दिया है. बता दें मध्य प्रदेश में 25 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे.
MP, Rajasthan और Chhattisgarh के रुझानों में कांग्रेस पिछड़ी, BJP को प्रचंड बहुमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)