Madhya Pradesh Election Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी (Bharatiya Janata Party) को लगभग 48.55 प्रतिशत वोट मिले जो कांग्रेस (Congress) की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है. इस बढ़त की बदौलत बीजेपी ने न केवल 163 सीट पर जीत दर्ज की है बल्कि मध्य प्रदेश की द्वि-ध्रुवीय राजनीति में अपनी स्थिति भी पहले से मजबूत कर ली है. बीजेपी को 163 सीटों के साथ लगभग 48.55 प्रतिशत वोट मिले, जबकि कांग्रेस का वोट प्रतिशत 40.89 (2018) के मुकाबले लगभग 40.40 ही रहा और कुल सीटों की संख्या 114 से घटकर 66 हो गई. 


आठ प्रतिशत मतों की बढ़त ने बीजेपी को 109 से 163 सीटों पर पहुंचा दिया
हालांकि, करीब आठ प्रतिशत मतों की बढ़त ने बीजेपी को साल 2018 में 109 सीटों से 2023 में 163 सीटों पर पहुंचा दिया. साल 2003 में, बीजेपी को 42.50 प्रतिशत वोट मिले थे और वह 173 सीटों पर विजयी हुई थी, जबकि कांग्रेस को 31.6 प्रतिशत वोट मिले थे और उसने 38 सीट पर कब्जा किया था. इसी तरह, 2008 में बीजेपी का वोट प्रतिशत 143 सीटों के साथ 37.64 था जबकि कांग्रेस का 71 सीटों के साथ 32.39 प्रतिशत था. 2013 में बीजेपी को 44.88 फीसदी वोट के साथ 165 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को 36.38 फीसदी वोट के साथ 58 सीटें मिलीं. 2018 में बीजेपी को 41.02 प्रतिशत वोट मिले और उसे 109 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को 40.89 प्रतिशत वोट मिले और उसे 114 सीटें मिलीं. 


मध्य प्रदेश में इस बार 74.62 फीसदी हुआ मतदान
गौरतलब है कि साल 2018 में कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बनाई, जो ज्योतिरादित्य सींधिया की बगावत के बाद गिर गई थी. बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान कराया गया. प्रदेश में मुख्य मुकाबले में बीजेपी और कांग्रेस ही आमने-सामनें थे. चुनाव आयोग के मुताबिक मध्य प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनावों में 74.62 फीसदी मतदान हुआ.


MP Seats Result 2023: एमपी में नरोत्तम मिश्रा समेत शिवराज कैबिनेट के ये 12 मंत्री चुनाव हारे, बीजेपी ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत