Madhya Pradesh Election Result Live: मध्य प्रदेश के रुझानों ने भारतीय जनता पार्टी की बाछें खिला दी है. पार्टी ने कई जगहों पर जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है. रुझानों में बीजेपी को मिलती बंपर बढ़त पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी रिएक्शन आ गया है. शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि मध्य प्रदेश के मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और नरेंद्र मोदी के मन में मध्य प्रदेश है. शिवराज का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाओं और चुनाव प्रचार का ही ये नतीजा है कि बीजेपी को इस तरह की बढ़त मिलते दिख रही है. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार-प्रसार के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहन योजना को भी इस बंपर बढ़त के लिए जिम्मेदार बताया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली बहन योजना ने अपना काम किया है. बीजेपी को रुझानों में 166 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. ऐसे में सीएम शिवराज का कहना है कि चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रणनीति बनाने का काम किया था और कार्यकर्ताओं ने भी बहुत मेहनत की है, जिसका नतीजा रुझानों में दिख रहा है. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान कराया गया था.


मध्य प्रदेश में 74 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
चुनााव आयोग के मुताबिक, इस बार मध्य प्रदेश में 74 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. इस बार मध्य प्रदेश में 74.62 फीसदी वोटिंग हुई है. यहां मख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. गौरतलब है कि साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. कांग्रेस को साल 2018 के चुनाव में 114 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं बीजेपी को साल 2018 के चुनाव में 109 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. साल 2018 में दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी.


MP Election 2023: मध्य प्रदेश में सुबह दस बजे तक के रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत, जानें- वीआईपी सीटों का हाल