Madhya Pradesh Election News: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दोस्ती के सवाल पर गेंद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पाले में डाल दी. दिग्विजय सिंह ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में पत्रकारों के बीच कहा कि वे उनके बेटे के समान हैं. इस प्रकार की स्थिति कैसे उत्पन्न हुई? यह जानना भी दिलचस्पभरा है.


मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कई आमसभा को संबोधित किया. उन्होंने शिवपुरी, अटेर, सोनकच्छ, तराना, खिलचीपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आम सभा की. जब सचिन पायलट गुना पहुंचे तो उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की. सचिन पायलट ने कहा कि मध्य प्रदेश से नहीं बल्कि छत्तीसगढ़, राजस्थान में भी कांग्रेस की हवा चल रही है. पायलट ने कहा कि तीन दशक से राजस्थान में हर बार सरकार पलट जाती है. हर 5 साल में भाजपा और कांग्रेस को मौका मिलता है लेकिन इस बार रिकॉर्ड टूटने वाला है. राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.


जब सचिन से पूछा सिंधिया की दोस्ती से जुड़ा सवाल


पत्रकारों ने सचिन पायलट से पूछा कि उनकी तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दोस्ती रही है? इसके बाद सवाल पूरा हो पाता, इसके पहले ही सचिन पायलट ने जवाब देते हुए कहा कि मुझसे ज्यादा और पुरानी तो सिंधिया की दिग्विजय सिंह से दोस्ती रही है. दिग्विजय सिंह ने भी हाथों-हाथ जवाब देते हुए कहा कि सिंधिया उनके बेटे समान हैं. दोनों कांग्रेस नेताओं ने जवाब देते हुए तंज कसा. इसके बाद वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने जमकर ठहाके लगाए. 


सचिन पायलट और सिंधिया की रही है दोस्ती


सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया की पुरानी दोस्ती रही है. दोनों ही कांग्रेस पार्टी के लिए लंबे समय तक काम करते रहे. सिंधिया जब भाजपा में चले गए तब भी सचिन पायलट और उनकी दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ा. वे आज भी उसी तरह मिलते हैं, जिस तरह पहले मिलते थे, लेकिन दोनों की विचारधारा बदल चुकी है. अब दोनों ही अलग-अलग राजनीतिक दल के लिए काम कर रहे हैं. पार्टी विरोधी होने के बावजूद दोनों ही खुलकर एक दूसरे की खिलाफत कभी करते हुए नहीं देखे गए.


MP Election 2023: वो सांसद बने, मंत्री बने, फिर मुख्यमंत्री भी बन गए, लेकिन छिंदवाड़ा पिछड़ा ही रह गया, कमलनाथ पर यूं बरसे योगी